Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत को शिफ्ट किया जाएगा मुंबई, विदेश में इलाज कराने पर विचार कर सकता है BCCI

Rishabh Pant Car Accident: Rishabh Pant will be shifted to Mumbai, BCCI may consider getting treatment abroad

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई शिफ्ट करने के लिए तैयार है। मुंबई में विकेटकीपर-बल्लेबाज (Rishabh Pant) का लिगामेंट फटने सहित कई चोटों का इलाज किया जाएगा। बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिलहाल, ऋषभ का देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


BCCI पैनल के डॉक्टर मेडिकल रिपोर्ट देखेंगे और स्थिति का आकलन करेंगे। कहा जा रहा है कि बोर्ड विदेश में इलाज कराने पर भी विचार कर सकता है। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत की हालत स्थिर है और देहरादून के निजी अस्पताल में इलाज का अच्छा असर हो रहा है। क्रिकेटर को कई चोटें लगी थीं, जिसमें माथे पर दो कट, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फटना और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी थी और उनकी पीठ पर भयानक खरोचें आईं थीं।

डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी ये जानकारी


दिल्ली क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई शिफ्ट किया जाएगा।

30 दिसंबर की सुबह हादसे की शिकार हुई थी ऋषभ की कार


ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की लौट रहे थे। इसी दौरान देहरादून-दिल्ली हाइवे पर सुबह सुबह करीब 5.30 बजे उनकी कार भयंकर हादसे की शिकार हो गई। हादसे के वक्त ऋषभ पंत कार में अकेले थे।

Share this story