IND vs BAN : ईशान किशन और विराट कोहली के दम पर भारत ने जीता आखिरी मैच, तीसरे मैच में इन 5 वजहों से टीम इंडिया ने मारी बाजी

IND vs BAN: India won the last match on the basis of Ishaan Kishan and Virat Kohli, in the third match, Team India won due to these 5 reasons

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 227 रनों से करारी शिकस्त देकर अपनी लाज बचा ली है। भारत शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुका था। लेकिन तीसरे मैच में मिली शानदार जीत से टीम टेस्ट सीरीज में बढ़े हुए मनोबल के साथ खेलने उतरेगी। भारत ने ईशान किशन (210) के विस्फोटक दोहरे शतक और विराट कोहली (113) के शानदार शतक की बदौलत बंगलादेश के खिलाफ 410 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में सिर्फ 182 रन ही बना सकी है। 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कुछ देर बाद ही यह फैसला उन पर भारी पड़ गया। शिखर धवन के तीन रन के मामूली स्कोर पर आउट करने के बाद किशन-कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी हुई और इसकी बदौलत भारत ने छठी बार वनडे क्रिकेट में 400 के स्कोर को छुआ। भारतीय गेंदबाजों ने भी आज पूरा दमखम दिखाया, यहां हम आपको भारत की जीत की पांच बड़ी वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

ईशान किशन का दोहरा शतक


कोहली ने जहां संयम और सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की, वहीं किशन ने विकेट पर कदम जमाने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। किशन ने अपना शतक 88 गेंदों पर पूरा किया, जबकि उनके अगले 100 रन सिर्फ 38 गेंदों पर आए। किशन 126 गेंदों पर 200 रन पूरे करके वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले क्रिस गेल ने 2015 में 138 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था। इसके साथ ही किशन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सातवें बल्लेबाज भी बन गए। 


कोहली ने तील साल बाद वनडे में जड़ा शतक

क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ शनिवार को शतक बनाकर एकदिवसीय (वनडे) क्रिकेट में तीन साल बाद 100 रन का आंकड़ा छुआ। कोहली ने ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेले गये तीसरे वनडे में 91 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 113 रन बनाये। कोहली ने इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में 14 अगस्त 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक बनाया था। 

बांग्लादेश की खराब गेंदबाजी

तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण ने काफी प्रभावित किया था। पहले मैच में भारतीय टीम सिर्फ 186 रन पर ही सिमट गई थी, वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत को आखिरी ओवर तक चले मैच में 5 रन से हराने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन तीसरे मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई। तीसरे मैच में बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। तस्कीन अहमद ने 9 ओवर में 89 रन खर्च कर दिए थे। 

भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की लय

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण फीका नजर आया। टीम के पास इस समय ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन टैलेंटेड गेंदबाज हैं, जिसके कारण वह टीम में बने हुए हैं। हालांकि तीसरे मैच में सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट भी झटके। पिछले मैचों में सभी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके थे। 

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने घुटने टेके

410 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना किसी भी टीम के लिए मुश्किल था, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती ओवरों में कुछ बड़े शॉट खेलकर जीतने की ललक तो दिखाई, लेकिन जैसे ही विकेट कुछ गिरे, बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए थे और कम अंतर से हार मिले इस पर ध्यान दे रहे थे। 

Share this story