T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद BCCI का एक्शन, चेतन शर्मा समेत पूरी चयन समिति बर्खास्त

BCCI action after defeat in T20 World Cup, entire selection committee including Chetan Sharma dismissed

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने T20 विश्व कप 2022 की हार के बाद अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) सहित पूरी वरिष्ठ चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। टीम इंडिया को खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे माना जाता था, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारत का 15 साल बाद खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के 5 पद के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन आवेदन के साथ बीसीसीआई ने कुछ मानदंडों को भी तय किया है जिसको पूरा करने वाले खिलाड़ी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसा जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

आवेदिन करने वाले खिलाड़ियों को कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले होने चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले खिलाड़ी को कम से कम संन्यास लिए हुए 5 साल होने चाहिए।



कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों तक किसी क्रिकेट समिति का सदस्य रहा हो, पुरुष चयन समिति का सदस्य बनने का पात्र नहीं होगा।आवेदन का आखिरी तारीख 28 नवंबर तय की गई है।

Share this story