पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग जख्मी, पेशी के लिए जा रहे थे

Pakistan News: तोशखाना मामले में पेशी के लिए इमरान खान (Imran Khan) सैंकड़ों समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद की ओर निकले। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे के बाद कई गाड़ियां सड़क पर पलट गई। कई लोग जख्मी हो गए हैं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे में इमरान खान को चोट नहीं आई है। वह बाल-बाल बचे हैं। हादसे के बाद इमरान ने वीडियो जारी किया है।
दरअसल, तोशखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज सुबह लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए थे। उन्हें इस्लामाबाद जिला सत्र न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया है। सुनवाई आज दोपहर बाद शुरू होनी है। इससे पहले भी तोशखाना केस में इमरान को कई बार पेश होने के लिए आदेश दिया गया था लेकिन, वह पेशी के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके थे।
काफिला हादसे का शिकार
जब इमरान खान इस्लामाबाद जा रहे थे, तो इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में काफिला मौजूद था। सड़क मार्ग से जाते हुए काफिले की गाड़ियां बेकाबू होकर आपस में टकरा गई। इससे बड़ा हादसा हो गया। पुलिस टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायलों की संख्या 3 बताई जा रही है। हालांकि, इमरान खान इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।
इस्लामाबाद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस सुरक्षा
उधर, इमरान खान की पेशी को लेकर कोई बवाल न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त किए गए हैं। इस्लामाबाद शहर में शुक्रवार रात से ही धारा 144 लागू कर दी गई है।
इमरान ने जारी किया वीडियो
इमरान खान ने हादसे के बाद अपने वीडियो संदेश कहा, “मैं सरकार के इरादों को जानता हूं, जो ‘कानून के शासन’ में नहीं बल्कि मुझे गिरफ्तार करने के लिए उनका विश्वास था। मैं अदालत जा रहा हूं यह जानते हुए कि वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे। मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं लेकिन सरकार नहीं करती है।
Exclusive message from Chairman Imran Khan after noticing ill intentions of imported regime! #چلو_چلو_اسلام_آباد_چلو pic.twitter.com/8gDtrfS7z9
— Jibran Ilyas (@agentjay2009) March 18, 2023