Syria Attack: सीरिया में आतंकी हमला, 53 लोगों की मौत, आतंकी संगठन ISIS पर लगे हमले के आरोप

Terror Attack in Syria: सीरिया में शुक्रवार को घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई। आतंकी संगठन ISIS को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से अधिक समय में आतंकियों की ओर से किया गया ये सबसे बड़ा हमला है।
जानकारी के मुताबिक, अल-सोखना शहर के दक्षिण-पश्चिम में आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। पालमायरा अस्पताल के निदेशक वालिद ऑडी ने कहा कि मारे गए लोगों में 46 नागरिक और सात सैनिक थे। ऑडी ने बताया कि दर्जनों लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद 53 शवों को अस्पताल लाया गया था। बता दें कि हाल के वर्षों में सीरिया के मध्य, उत्तरपूर्वी और पूर्वी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों को निशाना बनाया गया है।
पिछले हफ्ते भी हमले में हुई थी 16 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, इसी तरह के हमले में बीते शनिवार को 16 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। हमले में दर्जनों लोगों का अपहरण भी किया गया था जिसमें से कई को बाद में रिहा कर दिया गया था, लेकिन कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं।
2021 में किया था 19 लोगों को किडनैप
बता दें कि अप्रैल 2021 में भी चरमपंथी समूह ने हामा प्रांत के पूर्वी ग्रामीण इलाकों में 19 लोगों को किडनैप किया था। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि जिहादी समूह आईएसआईएस ने हमले जारी रखने की अपनी क्षमता को बनाए रखा है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि इराक और सीरिया में ISIS के छह हजार और 10 हजार लड़ाके हैं।