Couple Dancing on Road Side: रात में सुनसान सड़क पर Couple कर रहे थे ऐसा काम किसी ने गुपचुप बना लिया ये VIDEO

Couple was doing such a work on a deserted road in the night, someone secretly made this VIDEO

Couple dancing on road side: डांस अपनी भावनाओं का जाहिर करने का सबसे अनूठा तरीका होता है और जिसको भी नाचना आता है वो अपने टैलेंट को किसी न किसी भी रूप में दिखा ही देता है. किसी को डांस के लिए स्टेज चाहिए तो कोई डीजे पर धूम मचा देता है. लेकिन हम आज आपको एक ऐसी जोड़ी से मिलवा रहे हैं जो अपना टैलेंट दिखाने के लिए बीच सड़क पर स्ट्रीट लाइट का सहारा लेते दिखे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लड़का -लड़की बीच सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं और दोनों किसी ट्रेंड डांसर की तरह मूव्स कर रहे हैं.

खाली सड़क पर डांस से मचाई धूम

ट्विटर पर प्रेरणा माहेश्वरी नाम की एक यूजर ने ये वीडियो ट्वीट किया है. इसमें लड़का-लड़की को मस्त होकर सड़क पर स्ट्रीट लाइट के नीचे डांस करते देखा जा सकता है. सबसे खास दोनों का बेफिक्र अंदाज है क्योंकि ऐसा लग रहा है कि उन्हें अंदाजा नहीं है कि कोई उन्हें शूट कर रहा है. यह वीडियो किसी छत या इमारत से बनाया गया है और वहां से नीचे सड़क पर डांस करते इस जोड़े को कैमरे में कैद किया गया है.


इन दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है लेकिन इनका डांस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी ट्रेंड डांसर से कम नहीं हैं. दोनों के डांस मूव्स एकदम सिंक कर रहे हैं और गाने की धुन को भी एकदम पकड़कर नाचते दिख रहे हैं. करीब 16 सेकंड के इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. साथ ही 1500 से ज्यादा रीट्वीट और वीडियो पर 2.5 लाख के करीब व्यूज आए हैं.


यूजर्स भी हुए कपल के फैन

ज्यादातर यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों किसी डांस इवेंट की प्रैक्टिस कर रहे हैं और तभी इतने मग्न होकर नाचते दिख रहे हैं. कोई इन्हें कपल बता रहा है तो किसी को ये भाई-बहन की जोड़ लग रही है. लेकिन हर कोई इनके डांस का दीवाना जरूर बन गया है. इंटरनेट पर ऐसे कुछ ट्वीट आपका दिन बना सकते हैं और अगर आपके पास भी ऐसा टैलेंट है तो आप इनका डांस देखकर अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.

Share this story