भारत के ये आलीशान होटल, पैलेस जैसी आती है फीलिंग

These luxurious hotels of India feel like a palace

 भारत (India) में कई ऐसे लग्जरी या आलीशान होटल मौजूद हैं, जहां ठहरकर पैलेस (Palace) जैसी फीलिंग ली जा सकती है. हम आपको ऐसे ही कुछ होटलों की जानकारी दे रहे हैं. एक नजर डालें..

 द ओबेरॉय उदयविलास

करीब 30 एकड़ में फैले इस होटल में लग्जरी लाइफ बिताने का मजा ही अलग है. यहां ऐसी कई सुविधाएं हैं, जो इसे बाकी होटल्स से काफी अलग बनाती हैं. यहां का डिजाइन, कमरे और आउटडोर बेहद शानदार है.

रामबाग पैलेस, जयपुर

 रॉयल फीलिंग लेनी है, तो जयपुर के इस होटल में जाना चाहिए. यहां आपको भारतीय वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी. कहा जाता है कि ये जयपुर के महाराजा का एक निवास हुआ करता था.

Rambagh Place

ओबेरॉय अमरविलास

ताजमहल से सिर्फ 600 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस होटल में आपको मुगलकाल की विरासत देखने को मिलेगी. यहां से आप ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.

द लोधी होटल:

दिल्ली में स्थित इस होटल में भी पैलेस जैसी फीलिंग आती है. यहां ठहरकर आप शहर का उम्दा डाइनिंग सीन देख सकते हैं. कहते हैं कि यहां एक दिन का किराया करीब 15000 रुपये लिया जाता है.

ताज लेक पैलेस:

झील के ठीक बीच में स्थित इस होटल की बात ही अलग है. ताज लेक पैलेस की खिड़कियों से झील का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है. यह रोमांटिक हॉलिडे बिताने के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है.

Share this story