बर्फबारी का मजा लेना है तो जाएँ उत्तराखंड के इन जगहों पर, स्नोफॉल से ढके पहाड़, पेड़, घर, होटल

If you want to enjoy the snowfall, then visit these places of Uttarakhand, mountains covered with snowfall, trees, houses, hotels

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के बाद से नार्थ के शहरों बढ़ गई है। हालांकि, इसके बावजूद भी लोग बर्फबारी को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद शहरों  में तरह-तरह के नियम कानून तो बनाए गए हैं लेकिन इन नियमों का पालन करते हुए लोग स्नोफॉल को देखने भी पहुंच रहे हैं।

अगर आपको भी बर्फ से ढके पहाड़ों, देवदार के पेड़ों से गिरती बर्फ को देखने का मन है और कोरोना के कारण आप यहां नहीं जा रहे हैं तो इन तस्वीरों और वीडियो को देख कर इन जगहों का लुफ्त उठा सकते हैं। 

औली

देवदार के पेड़, फूलों की घाटी और खूबसूरत वातावरण देखने के लिए औली बेहतरीन है। बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए ये जगह सबसे खूबसूरत है। चिनाब झील की ट्रेवल के बिना आपकी औली ट्रिप अधूरी है। हालांकि ये झील इन दिनों बर्फ से ढक गई है। 

धनौल्टी


उत्तराखंड  में स्थित हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, रानीखेत, लैंसडाउन और बागेश्वर में हर साल लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। जहां हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है, तो वहीं मसूरी और ऋषिकेश में ज्यादा संख्या में यंगस्टर पहुंचते हैं। लेकिन वहीं उत्तराखंड में स्थित धनौल्टी बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेस है। घने जंगल, पहाड़, नदी झरने और बेस्ट व्यू से लैस धनौल्टी में इन दिनों बर्फबारी देखने को मिल रही है।

केदारकांठा 

भारत के उत्तराखंड में हिमालय की एक पर्वत चोटी है केदारकांठा। इसकी ऊंचाई 12,500 फीट है। केदारकांठा उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित है। यहां का खूबसूरत नजारा आपको देखने में काफी आनंदमय लगता है।


 

Share this story