सफर के दौरान यदि होती है उल्टी, तो आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

सफर लंबा हो या छोटा, भले ही गर्मी हो या सर्दी, बस, कार या अन्य किसी वाहन में बैठते ही आपका जी मचलने लगता है या बीच सफर में उल्टी हो जाती है तो घबराने की बात नहीं है। ये लक्षण बहुत सामान्य है। ऐसा उन लोगों के साथ ज्यादा होता है जो ज्यादा लंबी यात्राएं नहीं करते हैं। लेकिन कई बार जब हम परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं तो इस तरह रास्तेभर उल्टियां करना हमारे लिए तो अजीब होता ही, उन्हें भी परेशान कर देता है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कोई बीमारी है जिसका कोई उपचार नहीं हो सकता है। घरेलू नुस्खों की सहायता से ही आप इस समस्या से पार पा सकते हैं। आइए जानते हैं किन उपायों को करने से सफर में नहीं होती है उल्टी।
शरीर में थकान, हड्डियों में दर्द विटामिन डी की कमी हो सकती हैं कमी, इन चीजों का करें सेवन
बड़ों के साथ-साथ बच्चों को घूमना-फिरना काफी पसंद होता है और लंबे टूर पर तो लगभग हर कोई कार, बस या फिर ट्रेन से ही जाता है। लेकिन ट्रिप पर जाने वाले कई लोगों के साथ मोशन सिकनेस की समस्या होती है। मोशन सिकनेस यानी सफर के दौरान उल्टी या जी मिचलाना। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान कई लोगों को उल्टी रोकने की हर मुमकिन कोशिश के बाद भी उल्टी आ ही जाती है।
डेंगू के कारण कम हुए ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ाएंगे ये 3 तरह के जूस, डाइट में करें शामिल
मोशन सिकनेस में कान के अंदरूनी हिस्से, आंखों और मांसपेशियों और जोड़ों की नसों को अलग-अलग सिग्नल मिलते हैं। लेकिन हवा न मिल पाने के कारण हमें सिकनेस हो जाती है, जिसके कारण दिमाग कंफ्यूज हो जाता है और लक्षण ट्रिगर हो सकते हैं। स्वामी रामदेव से जानिए कैसे पाएं इस समस्या से छुटकारा।
सफर के दौरान होने वाली उल्टियों को रोकने का नुस्खा
- आक का पत्ता उल्टी को रोकने में काफी कारगर होता है। इसके लिए आक के एक पत्ते को लेकर चिकना वाला भाग पैर में तलवे की ओर करके रख लें और उसके ऊपर से मोजे पहन लें।
- दिव्यधारा सूघने से या फिर थोड़े से पानी में डालकर इसे पीने से भी आपको लाभ मिलेगा।
- अगर आपको अधिकतर सफर के दौरान उल्टी होती है तो यात्रा के पहले दही और अनार का सेवन करें।
- केवल दही का सेवन करने से भी आपको लाभ मिलेगा। इसके लिए करीब 50 ग्राम दही को शहद या शक्कर के साथ खा लें।
- सुबह के समय सर्वकल्प क्वाथ का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में सर्वकल्प क्वाथ डालकर धीमी आंच में उबाल लें। जब पानी 400 ग्राम बचे तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा करके या फिर गुनगुना सेवन करें।
-
दिल्लीः उपहार अग्निकांड मामले में अंसल बंधु को 7 साल की सजा
- रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में एक-एक चम्मच जीरा, धनिया और सौफ का भिगो दें और सुबह इसका सेवन कर लें। इससे भी लाभ मिलेगा।
- रोजाना कपालभाति और अनुलोम विलोम प्राणायाम करें। इससे भी आपको सफर के दौरान आने वाली उल्टियों से छुटकारा मिलेगा।