Best Places to Visit in Summer : गर्मियों में घूमने के लिए ये डेस्टिनेशंस हैं बेस्ट, राजस्थान की इस जगह पर मिलेगी ठंडक

These are the best destinations to visit in summer, coolness will be available at this place of Rajasthan

जून के महीने में ज्यादातर स्कूलों की छुट्टियां पड़ जाती हैं। समर वेकेशन आते ही सबसे पहले दिमाग में घूमने का ही सवाल आने लगता जाता है। सालभर व्यस्त रहने के कारण लोग जून के महीने में अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग करने लग जाते हैं। इस समय देश के लगभग हर पर्यटन स्थल पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है।

इसलिए आपको जून की प्लानिंग जल्द शुरू कर देनी चाहिए। अगर आपने अभी तक प्लान नहीं किया है तो जल्द कर लें। भारत में किसी अच्छी जगह छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं तो हम आपको ऐसी कुछ अ्दभुत और खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप पूरा आनंद ले सकते हैं।

Remedies for Sour Belching : खट्टी डकारों से पाना है राहत तो अपनाएं रसोई में रखी ये चीजें, जल्द मिलेगी समस्या से राहत

मनाली -

जून के महीने में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर जाने का सोचते हैं, ऐसे में आप मनाली जाने का प्लान कर सकते हैं। इस समय आप यहां पर कई ट्रेक और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। राफ्टिंग, स्कीइंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज का भरपूर आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप रोहतांग पास भी जा सकते हैं।

manali

हिमाचल प्रदेश -

गर्मियों में घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश में कई सारे खूबसूरत डेस्टिनेशंस हैं। यहां के खूबसूरत नजारों के बीच आपको भरपूर आनंद और सुकून मिलेगा। वहीं आप अपने दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां स्थित स्पीति वैली भी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।

himachal pradesh

दार्जिलिंग -

पश्चिम बंगाल का खूबसूरत और मशहूर हिल स्टेशन दार्जिलिंग भी एक बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन है। यहां आप टाइगर हिल्स पर जा सकते हैं। खूबसूरत नजारों के साथ-साथ आप यहां टॉय ट्रेन का भी मजा ले सकते हैं।

darjeling

कश्मीर -

कश्मीर की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना उतना भी आसान नहीं है। यू ही नहीं, इसे भारत का ताज और धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां खूबसूरत नजारों के साथ-साथ आपको बर्फ भी देखने को मिलती है। इसके अलावा आप बोट स्टे और शिकारा का भी बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं।

लद्दाख -

यह भारत के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है और पर्यटकों के बीच लंबे समय से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पहाड़ों के बीच खूबसूरत नजारे तो देखने को मिलते ही हैं, साथ ही आप  माउंटेन क्लांइबिंग और जीप सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। अगर आप दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। बाइकर्स और साइक्लिस्ट के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।

leh ladakh


माउंट आबू -

जून के महीने में आप राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू जाने का सोच सकते हैं। यहां चारों तरफ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का नजारा देखने को मिलता है। इसके अलावा यहां आप ठंडे मौसम के बीच छुट्टियां बिता सकते हैं। 

केरल -

सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है कि जून की गर्मी में केरल जाना चाहिए। दरअसल, जून के महीने में यहां मॉनसून लगभग शुरू हो जाता है। बारिश के मौसम में यहां घूमने का अलग ही मजा होता है। आप यहां जाने का बिल्कुल सोच सकते हैं क्योंकि यहां एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ मिलेगा।


 

Share this story