भारत की बेहद रोमांटिक जगहों में से एक है गुलमर्ग, जानिए यहां कैसे पहुंचे

Gulmarg is one of the most romantic places in India, know how to reach here

Gulmarg From Delhi: शादी के बाद अक्सर कपल रोमांटिक जगहों की तलाश में रहते हैं। कुछ लोग भारत में मौजूद जगहों पर ही हनीमून पर जाते हैं। बर्फिली वादियों में घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो गुलमर्ग जा सकते हैं। ये ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लोगों की भीड़ पहुंचती है। सर्दियों में बर्फ की चादर से ढके पहाड़ों को देखने के लिए खूब लोग पहुंचते हैं। अगर आप यहां जाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम बता रहे हैं दिल्ली से गुलमर्ग कैसे जाएं।

फ्लाइट से गुलमर्ग कैसे पहुंचे 

गुलमर्ग के सबसे पास एयरपोर्ट श्रीनगर का है। ये गुलमर्ग से लगभग 60 किमी दूर है, ऐसे में आप हवाई अड्डे से गुलमर्ग के लिए कैब या बस ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक गुलमर्ग जाने के लिए नई दिल्ली से फ्लाइट ले सकते हैं। अगर आपका बजट सही है तो आप फ्लाइट से जाने का विकल्प चुन सकते हैं। 

gulmarg


सड़क मार्ग से गुलमर्ग कैसे पहुंचे

दिल्ली से गुलमर्ग जाने के लिए डायरेक्ट बस हैं। इस रूट पर सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की बस सेवा आपको मिल जाएंगी। खुद की कार ड्राइव कर के भी आप यहां पहुंच सकते हैं। 


ट्रेन से कैसे पहुंचे गुलमर्ग

गुलमर्ग के सबसे पास जम्मू रेलवे स्टेशन है, जो गुलमर्ग से 290 किमी दूर है। आप जम्मू से श्रीनगर के लिए बस से सकते हैं या फिर आप गुलमर्ग तक के लिए कैब ले सकते हैं।

Share this story