Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी, भक्त कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath Yatra will start from June 30, devotees will be able to see Baba Barfani

Amarnath Yatra 2022 भगवान शंकर की अमरनाथ यात्रा की तारीख का ऐलान हो गया है। बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath Yatra) की यात्रा इस बार 30 जून से शुरू होगी जो 43 दिनों तक चलेगी। जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।  लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के साथ मीटिंग के बाद यात्रा की तारीख फाइनल की गई। गौरतलब है कि साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेकर केंद्र शासित प्रदेश में शामिल करने की प्रक्रिया के दौरान अमरनाथ यात्रा बीच में ही कैंसिल करनी पड़ी थी। 

 

मौसम विभाग ने जारी कियाअलर्ट, उत्तर प्रदेश में 30 मार्च से भीषण हीट वेव का दिखेगा असर

इसके बाद पिछले दो साल कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित रही और सिर्फ सांकेतिक तौर पर ही अमरनाथ यात्रा हो सकी। लेफ्टिनेंट गवर्नर की अध्यक्षता में चली श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि 30 जून से यात्रा शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन यात्रा का समापन होगा। गौरतलब है कि हर साल लाखों लोग देश-विदेश से बाबा अमरनाथ की यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं। भगवान शंकर की इस पवित्र यात्रा का जिम्मा राज्य सरकार का होता है। 

amarnath yatra

2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार जो भक्त श्री अमरनाथ जी की यात्रा करना चाहता है उसे अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की ये प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।  बोर्ड के दिशानिर्देशों के मुताबिक एक दिन में 20 हजार लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा आप यात्रा के दिनों में भी काउंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  अमरनाथ यात्रा के दौरान कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। 

Share this story