बालों में ज्यादा शैम्पू करना हो सकता है हानिकारक, पढ़ें

आपके बालों की हालत बता देती है कि आप बालों को ओवरवॉश यानी जरूरत से ज्यादा बार धो रही हैं. बालों में शैम्पू करना जरूरी है, लेकिन बार-बार हेयर वॉश करने की आदत बालों को नुकसान पहुंचाती है. कुछ लोगों को हर दिन हेयर वॉश करने की आदत होती है और उन्हें लगता है कि इससे उनके बाल साफ-सुथरे नजर आएंगे, लेकिन इससे बाल कमजोर होने लगते हैं.
बालों के झड़ने की समस्या
बार-बार शैम्पू करने से बालों में रूखेपन और बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं.
एक्ट्रेस एली अवराम ने शेयर कर दी ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर मच गया तहलका
नैचुरल ऑयल निकल जाएगा
ओवरवॉश से बालों का नैचुरल ऑयल निकल जाता है और स्कैल्प ऑयल को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त तेल का उत्पादन करती है, जिससे बाल अधिक चिपचिपे नजर आने लगते हैं.
हेयर कलर का तेजी से फेड होना
अगर आपने अपने बालों को कलर या डाई किया है तो इससे भी आप जान पाएंगी कि आप बालों को जरूरत से ज्यादा बार वॉश तो नहीं कर रहीं. बार-बार शैम्पू करने से बालों का कलर फेड होने लगता है. हफ्ते में दो या तीन बार से ज्यादा बार बालों को वॉश न करें.
पुरुषों में 30 की उम्र के बाद बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
स्पिल्ट एंड्स की प्रॉब्लम
अगर आप अपने बालों को रोजाना धोती हैं, तो इससे आपके बाल कमजोर होने लगेंगे और स्पिल्ट एंड्स यानी बालों के दोमुंहे होने की प्रॉब्लम हो सकती है. वॉश करने के बाद बालों को बहुत ज्यादा रगड़कर भी न पोछें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. CITY ANDOLAN NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)