पुरुषों में 30 की उम्र के बाद बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

30 की उम्र के बाद पुरुषों में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, इन लक्षणों को न करें इग्नोर

 गलत लाइफस्टाइल और खानपान की खराब आदतों की वजह से 30 की उम्र आते-आते पुरुषों में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आप डाइट का खास ख्याल रखें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.

हड्डियां हो जाएंगी कमजोर


30 की उम्र आते-आते हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. हड्डियों से जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स न हो इसके लिए कैल्शियम से भरपूर चीजें खाएं. इससे वेट लॉस में भी मदद मिलेगी. रोज एक ग्लास दूध पिएं.

उलझे हुए बालों को इस तरीके से सुलझाएं, ये है आसान ट्रिक

हार्ट डिजीज 


30 की उम्र के बाद पुरुषों में हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है. खानपान की आदतों की वजह कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ सकता है, जिससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. हृदय रोगों से बचाव के लिए डाइट का खास ख्याल रखें.

मोटापा


अगर आप नियमित रूप से एक्सरसाइज नहीं करते, तो मेटाबॉल‍िज्‍म स्‍लो हो जाता है और इससे मोटापे की समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल पर ध्यान दें. 

सेक्सी निक्की तंबोली ने सेक्सी फोटोशूट के लिए अपनी ब्रा छोड़ी; इंटरनेट को आग लगा देता है


गंजेपन की समस्या


30 की उम्र बाद पुरुषों में गंजेपन की समस्‍या भी हो सकती है. इसके पीछे भी आपकी डाइट और लाइफस्टाइल का अहम रोल होता है. प्रोटीन, कैल्‍श‍ियम, फाइबर र‍िच फूड्स का सेवन करें. रोजाना एक्सरसाइज करें, तनाव कम लें और समय पर सोने की आदत बनाएं. 

प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा


30 की उम्र के बाद पुरुषों में प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. इसकी वजह से रात में बार-बार टॉयलेट जाने और पेशाब में जलन की समस्या हो सकती है. इन लक्षणों पर गौर करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. सिटी आंदोलन  इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share this story