इन 5 संकेतों से पहचानें शरीर में Vitamin D की कमी के लक्षण, नजर अंदाज़ न करें, हो सकती हैं परेशानियां

बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव की वजह से हम विटाामिन डी का सेवन कम कर रहे हैं। धूप विटामिन डी का सबसे बड़ा स्रोत है, लेकिन हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि हम ज्यादा से ज्यादा समय बंद कमरों में AC में गुजारते हैं। विटामिन डी हड्डियों, मांसपेशियों और दांतों के लिए बेहद जरूरी है। गुजरे ज़माने की बात करें तो विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए लोग अपने बच्चों की धूप में मालिश करते थे, खेतों में काम करते थे और सूर्य नमस्कार करते हुए विटामिन डी की कमी को पूरा करते थे। भारत के 70 से 90 फीसदी लोग विटमिन डी की कमी से जूझ रहे हैं। बॉडी के लिए उपयोगी विटामिन डी की कमी को लोग नजरअंदाज किए हुए है। आइए जानते हैं पांच ऐसे लक्षण जिनसे पता चले की आपकी बॉडी में विटामिन डी की कमी है।
डार्क चॉकलेट खाने के कई फायदें, इस तरीके से खाएं
विटामिन डी पाया जाता
विटामिन डी हमारे शरीर के लिए जरूरी विटामिन है, जिसकी 90 फीसदी प्राप्ति हम धूप से करते हैं। इसके अलावा कई खाद्य पदार्थों जैसे दूध, मशरूम, पनीर और मछली में भरपूर विटामिन डी पाया जाता है।
किसी भी काम के चलते सेहत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी हो जाती है जिससे कई तरह की बीमारियां और सेहत संबंधी परेशानियां होने का खतरा बढ़ जाता है। शरीर में विटामिन की कमी होने पर कई तरह की समस्या होने लगती है।
कांग्रेस का आरोप, CM शिवराज सिंह चौहान को बॉडीगार्ड्स ने PM मोदी के साथ चलने से रोका
जानें, विटामिन की कमी से क्या परेशानी हो सकती हैं।
मुंहासे और ड्राई स्किन
मुंहासे और स्किन ड्राईनेस विभिन्न हार्मोनल बदलाव के चलते हो सकते हैं। इसके अलावा ये गंदगी और विटामिनों की कमी से भी हो सकते हैं। अगर शरीर में विटामिन ए और ई की कमी है तो मुंहासे हो सकते हैं। वहीं विटामिन बी 12 की कमी से त्वचा रूखी और पीली हो सकती है।
रूखे और बेजान बाल
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो आपके शरीर में बायोटिन की कमी हो सकती है। इसे विटामिन बी7 भी कहा जाता है। बायोटिन पोषक तत्व हैं जो आपके बालों को पोषित रखने में मदद करते हैं। इसलिए बायोटिन की कमी के चलते बाल ना केवल रूखे बेजान हो जाते हैं बल्कि इनमें डैंड्रफ जैसी समस्या भी होने लगती है।
मसूड़ों से खून निकलना
विटामिन सी की कमी से शरीर में कई तरह की समस्या हो सकती है, जिसमें मसूड़ों से खून निकलना भी शामिल है। इसे स्कर्वी कहता हैं। अगर अक्सर आपके मसूड़ों से खून निकलता है तो मुमकिन है कि आपमें विटामिन सी की कमी हो। इसके अलावा विटामिन सी की कमी से रक्तस्राव और जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्या भी हो सकती है।
Office Hairstyle: आपको भी ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश, तो वर्किंग महिलाएं ट्राई करें ये हेयरस्टाइल
आंखों में सूजन
कई बार एलर्जी या प्रदूषण के चलते आंखों में सूजन हो जाती है लेकिन अगर आपको बार- बार ये समस्या हो रही है तो इसपर ध्यान दें, हो सकता है यह शरीर में विटामिन की कमी के कारण हो। अगर यह अधिक बार होता है और हर बार सुबह उठने पर होता है, तो यह शरीर में आयोडीन के कम स्तर का संकेत हो सकता है। अध्ययनों ने आयोडीन की कमी को थायरॉयड जैसी बीमारी से जोड़ा गया है। इसके चलते आपको थकान, वजन बढ़ना और निश्चित रूप से सूजी हुई आंखें जैसी समस्या हो सकती है।
पीले होंठ
अगर आपके होंठ पीले पड़ रहे हैं तो मुमकिन है कि आपमें खून की कमी हो। यह एनीमिया के सबसे आम लक्षणों में से एक है, यह ऐसी स्थिति है जो शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निम्न स्तर से होती है। इसके अलावा आयरन की कमी से इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो सकता है।