अपने स्किन केयर रूटीन में रोज़हिप ऑयल को करें शामिल, स्किन से जुड़े ये फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Include rosehip oil in your skin care routine, you will be surprised to know these benefits related to skin
Include rosehip oil in your skin care routine, you will be surprised to know these benefits related to skin

बढ़ते प्रदूषण के कारण स्किन पर गंदगी जमा होती है और इस वजह से इस पर एक्ने और पिंपल आने लगते हैं. स्किन के डल और डार्क होने के पीछे खराब लाइफस्टाइल ( Lifestyle) भी एक कारण होता है. लाइफस्टाइल में सुधार के अलावा स्किन को बेहतर केयर की जरूरत होती है.

स्किन केयर (Skin care routine) में एक रूटीन फॉलो किया जाता है और आजकल के वातावरण को देखते हुए इस फॉलो करना एक जरूरत बन गई है. स्किन केयर के दौरान अक्सर लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट्स को भी अपने रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं, लेकिन कहीं न कहीं ये नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं. इनके बजाय नेचुरल चीजों को चुनना ज्यादा बेहतर होता है. एक ऐसी ही नेचुरल चीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. ये है रोजहिप ऑयल (Rosehip Oil) जिसे स्किन के लिए एक वरदान माना जाता है.

बादाम तेल स्किन के दाग-धब्बों को करता है दूर, ऐसे करें प्रयोग

स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाने के बाद आप इसके कई फायदों को जान पाएंगे. इसके एक गुण ये भी है कि ये एक एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में काम करता है. जानें स्किन के लिए इसके अन्य फायदे

हाइड्रेटिंग


स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए उसमें नमी का बरकरार रहना जरूरी है. इस ऑयल में मौजूद लिनोलिक एसिड स्किन को हाइड्रेटिंग बनाने में मदद करता है, इसलिए आप इस ऑयल से उसे हाइड्रेट रख सकते हैं.

ग्लोइंग


धूप के कारण स्किन पर हुई टैनिंग को रिमूव करने में रोजहिप ऑयल को बेस्ट माना जाता है. ये टैन को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है. इसे रात में सोने से पहले लगाएं. रात में लगाने से ये स्किन पर बेहतर तरीके से काम कर पाएगा. साथ ही ऐसा करने से स्किन हेल्दी भी बन पाएगी.

एक्ने


एक्ने होने का कारण ओपन पोर्स में जमा हुई गंदगी होती है. इस ऑयल से स्किन को एक्सफोलिएट करने से इस गंदगी को आसानी से दूर किया जा सकता है और ऐसा करने से एक्ने भी आपसे दूर रहते हैं. हफ्ते में एक बार रोजहिप ऑयल में ओट्स के साथ स्क्रब करें.

मॉइस्चराइज


हर तरह की स्किन को मॉइस्चराइज रखना बहुत जरूरी माना जाता है. इस ऑयल का फैटी एसिड और विटामिन ई स्किन को पोषण देता है और मॉइस्चराइज भी करता है. दिन में एक बार ऑयल को लगाएं और लंबे समय तक स्किन को मॉइस्चराइज रखें.

फाइन लाइन्स


रोजहिप ऑयल की ये खासियत भी है कि ये रेडिएंट ग्लो देने में कारगर माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन सी और ए फाइन लाइन्स को रिमूव करने में मददगार है.

Share this story