लिप्स के आसपास काले धब्बे को दूर करेगा होममेड चुकंदर का सीरम

Homemade beetroot serum will remove dark spots around the lips

सर्दियों में स्किन टैनिंग की समस्या तो नहीं होती लेकिन स्किन ड्राई हो जाती है और स्किन को जब तेजी से रगड़ा जाता है, तो स्किन पर रैशेज हो जाते हैं, जो आगे जाकर काले धब्बे बन जाते हैं। खासकर ठंड में लिप्स के आसपास काले धब्बे पड़ जाते हैं। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए नेचुरल सीरम को लगाना बहुत जरूरी होता है।

रिलेशनशिप में कोई क्लेश नहीं चाहते हैं, भुलकर भी ना करें नजरअंदाज

आज हम आपको चुकंदर से सीरम बनाने का तरीका बता रहे हैं। चुकंदर के बेनिफिट्स की बात करें, तो 100 ग्राम चुकंदर में कैलोरी की मात्रा 43 मिलीग्राम, फैट 0.2 ग्राम, शुगर 6.8 ग्राम, प्रोटीन 1.6 ग्राम, कैल्शियम 16 मिलीग्राम, आयरन 0.80 मिलीग्राम सहित कई अन्य कई तत्व मौजूद होते हैं। बीटरूट में पाए जाने एंटीऑक्‍सीडेंट्स (anti-oxidants) शरीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। इसके अलावा स्किन के लिए भी चुकंदर बहुत फायदेमंद होता है।

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

  • एक चौथाई चुकंदर
  • थोड़ा सा एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन ई कैप्सूल

सीरम बनाने का तरीका


चुकंदर को कद्दूकस करके उसका जूस निकाल लें। इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद आप इसे एयरटाइट कंटेनर में रख लें। रात को सोने से पहले कॉटन या फिर अंगुलियों की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें। दूसरे दिन सुबह नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करें आपको फर्क खुद नजर आ जाएगा। आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप इसमें 5-6 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल की भी डाल सकते हैं। इससे पिंपल्स की प्रॉब्लम नहीं होती और स्किन भी ग्लोइंग बनी रहती है।

Share this story