गाजर ज्यादा खाने से होते हैं कई नुकसान, जानें एक दिन में कितनी गाजर खाना सही

There are many disadvantages due to eating more carrots, know how many carrots it is right to eat in a day

सर्दियों में गाजर बहुत ही आसानी से मिल जाता है। ऐसे में लोग सर्दियों में गाजर से कई तरह के डिशेज जैसे- गाजर का हलवा, गाजर का केक, गाजर जूस, गाजर सलाद इत्यादि। गाजर से तैयार यह सभी चीजें काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती हैं, इसलिए लोगों को अंदाजा नहीं होता है कि वे एक दिन में कितनी मात्रा में गाजर खा रहे हैं।

गाजर कई तररह के विटामिंन और मिनरल्स जैसे विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन के, जिंक, आयरन जैसे से भरा होता है। ऐसे में  यह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है, लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में गाजर का सेवन करते हैं, तो यह आपके शरीर के लिए नुकसानदेय भी हो सकता है। 

एक दिन में हमें किसी भी चीज का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। अगर हम अधिक मात्रा में किसी भी चीज का सेवन करते हैं, तो यह आपके सेहत पर विपरीत असर डाल सकती है। गाजर के मामले में भी ऐसा ही है। आइए डायटीशियन से जानते हैं के एक दिन में कितनी गाजर खानी चाहिए और ज्यादा मात्रा में गाजर खाने के क्या नुकसान होते हैं ?
 

Carrots


गाजर खाने के नुकसान


बात आंखों की सेहत की हो या फिर दिल की, गाजर का सेवन करने की सलाह हर बार दी जाती है। गाजर में कई तरह के विटामिंन और मिनरल्स जैसे विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन के, जिंक, आयरन प्रचूर मात्रा में मौजूद होते हैं। जो सेहत को कई रोगों से बचाने का काम करते हैं। बावजूद इसके क्या आप जानते हैं जरूरत से ज्यादा गाजर का सेवन आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुचा सकता है। आइए जानते हैं आखिर कितनी मात्रा में करना चाहिए गाजर का सेवन और अधिक मात्रा में गाजर खाने से सेहत को होते हैं कौन से नुकसान। 

कैरोटीनीमिया-


गाजर का पीला वाला भाग अत्यंत गर्म होता है। ऐसे में गाजर के इस भाग को ज्यादा मात्रा में खाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही यह पेट में जलन का कारण भी बन सकता है। इसके अलावा गाजर में बीटा कैरोटीन होता है। यह कैरोटीनॉयड का ही स्वरूप है, जिसे हमारा शरीर विटामिन ए में परिवर्तित करता है। शरीर में कैरोटीन की अधिकता से व्यक्ति कैरोटीनमिया से ग्रसित हो सकता है। जिसकी वजह से उसकी स्किन पर पीलापन नजर आता है।

पेट दर्द की समस्या-


गाजर में फाइबर प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। रोजाना गाजर का सेवन करने से शरीर में फाइबर की मात्रा जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है। जिसकी वजह से व्यक्ति को पेट दर्द की समस्या होती है। 

नींद न आने की समस्या-

गाजर का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको नींद न आने की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गाजर का पीला हिस्सा काफी गर्म होता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को पेट में जलन की समस्या हो सकती है जिसकी वजह से व्यक्ति की नींद खराब होती है। 

एक दिन में कितनी गाजर खाना सही-


व्यक्ति एक दिन में 6 से 8 गाजर तक खा सकता है। हालांकि, इसके नियमित सेवन से बचना चाहिए। दरअसल, रोजाना लगभग 10 गाजर खाने से कैरोटेनीमिया (carotenemia) हो सकता है। यह एक ऐसी समस्या है, जो स्किन में बीटा-कैरोटीन के जमा होने के कारण होता है। 

Share this story