World Brain Tumor Day 2022: ब्रेन ट्यूमर क्या होता है और कैसे करें इसकी पहचान

दिल्ली एनसीआर की आबोहवा, खान-पान और जीवन शैली में बदलाव के कारण शरीर में कई तरह की बीमारियां घर कर रही हैं। उनमें से ही एक बीमारी है ब्रेन ट्यूमर। इस बीमारी में लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। ब्रेन ट्यूमर के सिर दर्द, व्यक्तित्व में परिवर्तन, नजरों की समस्या, याददाश्त कमजोर होना, मूड में बहुत जल्दी जल्दी परिवर्तन होना, शरीर के एक तरफ झुनझुनी या जकड़न, संतुलन का न होना, जी मिचलाना, थकान, चिंता या अवसाद, संवाद करने में कठिनाई, भ्रमित या विचलित महसूस करना आदि लक्षण हैं।
सिरदर्द के साथ उल्टी और धुंधलापन ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
अगर आप लगातार सिरदर्द, उल्टी, आखों में धुंधलापन और कमजोरी का शिकार हैं, तो इसे हल्के में न लें। यह ब्रेन ट्यूमर के लक्षण भी हो सकते हैं। फेलिक्स हास्पिटल के न्यूरो सर्जन का कहना है कि हमारे शरीर में कोशिकाएं लगातार विभाजित होती रहती हैं। कोशिकाएं मरती हैं और उनकी जगह नई कोशिकाएं जन्म लेती हैं।
इस व्यवस्था में कई बार किसी कारण से नई कोशिकाएं तो पैदा होती रहती हैं, लेकिन पुरानी कोशिकाएं नहीं मरती। धीरे-धीरे कोशिकाओं और उत्तकों की एक गांठ बन जाती हैं, जिसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। दुनियाभर में 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता। इस दिवस को मनाने का मकसद यही है कि लोग ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर समस्या के बारे में जानें और जागरूक हों।
ऐसे करें बचाव
-
प्रतिदिन व्यायाम और योग करें।
-
भरपूर नींद के साथ वजन का ध्यान रखें।
- तंबूाक और शराब का सेवन नहीं करें।
-
ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित बुजुर्ग की सफल सर्जरी
नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों ने ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित 78 वर्षीय मरीज की उन्नत तकनीक के माध्यम से सफल सर्जरी की है। मरीज को 2.5 सेंटीमीटर का सिस्टिक ट्यूमर था, जो मस्तिष्क के स्पीच सेंटर को प्रभावित कर रहा था। डा.राहुल गुप्ता का कहना है कि मरीज को अवेक क्रेनियोटोमी करने का फैसला किया।
सर्जरी के दौरान ट्यूमर की सटीक स्थिति का पता लगाने के लिए न्यूरो-नेवीगेशन तकनीक का इस्तेमाल हुआ। इसके बाद क्रेनियोटोमी से सर्जरी को अंजाम दिया। करीब तीन घंटे चली सर्जरी के दौरान मरीज पूरी तरह होश में था। अगर समय पर मरीज की सर्जरी नहीं होती तो उसकी जान भी जा सकती थी।