Amla Benefits: आंवले का इन तरीकों से करें इस्तेमाल, सफेद बाल होने लगेंगे काले

Use gooseberry in these ways, white hair will turn black

Amla Benefits For Naturally Black Hair: सफेद बालों की समस्या लोगों में बहुत आम है. वहीं खराब लाइफस्टाइल की वजह लोग अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाते हैं. जिसकी वजह से कम उम्र में ही लोग सफेद बालों की शिकार हो रहे हैं.लेकिन कई बार बालों के सफेद होने की समस्या किसी मेडिकल कंडीशन के कारण भी हो सकती है.

लेकिन सफेद बाल देखने में अच्छे नहीं लगते है और यह आपके लुक को भी खराब करते हैं. वहीं कुछ लोग सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के घरेलू  तरीके अपनाते हैं. ऐसे में आंवला आपकी मदद कर सकता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आंवले का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? चलिए जानते हैं.


आंवला से बाल इस तरह करें काला-


सुबह खाली पेट सेवन करें-


आंवला का सीधे तौर पर सेवन करना इसके लाभों को प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है. यह आपकी बॉडी और बालों को अंदर से पोषण प्रदान करता है और मजबूत बनाता है.इसका सेवन करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट आंवला का सेवन करें इससे आपके बाल काले होंगे साथ ही आपकी बॉडी को भी लाभ मिलेगा.


आंवला हेयर पैक-


बालों में आप आंवला को हेयर पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बस आप आंवला पाउडर या आंवला फल को कुचलकर प्रयोग कर सकते हैं.अब इसमें नारियल का तेल से मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं. अब इसे स्कैल्प पर लगाएं.


आंवला और प्याज का रस मिलाकर लगाएं-


आंवला की तरह प्याज का रस भी बालों को काला करने में बहुत फायदेमंद है. इसको लगाने के लिए आंवाला पाउडर में प्याज के रस को मिलाकर इसे बालों में लगाएं.  


आंवला और मेंदही-


मेंहदी बालों को नैचुरल रंग प्रदान करने में मदद करती है. इसको लगाने के लिए मेंहदी में आंवला पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं, इस पेस्ट को लगाने से आपके बाल शाइनी और मजबूत होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Cityandolan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share this story