पीले दांतों से पाना है छुटकारा तो अपनाएं इन घरेलू उपाय को, जल्द मिलेगा निजात

Home Remedy For Yellow Teeth: बदलती लाइफस्टाइल में अधिकतर लोगों को पीले दांतो की समस्या होती है. ऐसे में इससे निपटने के लिए तमाम तरह के टिप्स मौजूद हैं. हालांकि, कुछ लोग घरेलू उपाय को अपना कर अपने पीले दांतों को सफेद कर सकते हैं. अगर आपको भी पीले दातों के चलते हंसने में दिक्कत होती है और लोगों के सामने मुंह खोलते ही शर्म महसूस होती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इससे निपटने के लिए तमाम तरह के टिप्स मौजूद हैं, जिससे आपके दांत मोती जैसे चमकने लगेंगे.
सेब के सिरके से भी सफेद होंगे दांत
सेब का सिरका भी पीले दांतों को सफद करने में मददगार है. इसके लिए आपको एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिलाना होगा. इससे फिर आप धीरे-धीरे ब्रश कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके दांतों से पीलापन जल्दी हटेगा और आपके दांत खूबसूरत और चमकदार बनेंगे.
रोज करें ब्रश
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह बिना ब्रश किए चाय बिस्किट खा लेते हैं ऐसे में आपको दांत सड़ने लग जाते हैं. तो आप हमेशा उठते ही ब्रश जरूर करें. इससे आपके दांत पीले भी नहीं होगे.
लौंग पाउडर से भी पीले दांत होगे सफेद
लौंग पाउडर से भी पीले दांत सफेद हो सकते हैं. इसके लिए आपको लौंग पाउडर में जैतून तेल मिलाकर पीले दांतों लगाना होगा. इससे सांस से आने वाली बदबू भी कम होती है और बैक्टीरिया भी कम हो जाते हैं.
नींबू का रस भी करेगा मदद
क्या आप जानते हैं कि नींबू का रस भी आपकी मदद कर कता है. इसलिए आपको आपको नींबू के रस में सरसों का तेल और नमक मिलाकर पेस्ट बनाना होगा. इससे ब्रश करने से आपके पीले दांत सफेद होने लगेंगे.