Skin Care Tips: डाइट में जरूर शामिल करें ये फूड्स, स्किन बनेगी ग्लोइंग

Skin Care Tips: These foods must be included in the diet, the skin will become glowing

Skin Glowing Foods: हम सभी को हेल्दी, सुंदर और साफ स्किन चाहिए. वहीं अगर आपकी स्किन संदर होती है तो आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है.वही हम क्लियर स्किन पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्किन की खूबसूरती ऊपरी केयर के साथ-साथ अंदरूनी हेल्थ पर निर्भर करती है.

बता दें हमारा शरीर जितना हेल्दी रहता है हमारी स्किन उतनी ही ज्यादा ग्लो करती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन को हेल्दी और बेदाग बनाना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किन चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें-


टमाटर (tomato)-

टमाटर एंटीऑक्सीडेंट में हाई होते हैं और लाइकोपीन से भरे होते हैं. ये स्किन को ज्यादा बेहतर बनाने में मदद कर सकत हैं. इसके लिए आप अपनी डाइट में  टमाटर को स्मूदी के रूप में शामिल कर सकते हैं. 


पपीता (Papaya)-


स्किन केयर के लिए एक और बहुत अच्छा फूड है वह है पपीता.जो आपकी स्किन को साफ और एक्ने फ्री रखता है. पपीता में पेपेन होता है जो इतना ज्यादा असरदार होता है कि इससे डेड स्किन सेल्स भी आसानी से हट जाते हैं. इतना ही नहीं इसका सेवन करने से आपके चेहर के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं. 

dkin care tips


डार्क चॉकलेट (dark chocolate)-


कोको पाउडर में एंटीऑक्सीडेंटेस होते हैं और डार्क चॉकलेट आपकी स्किन के लिए अच्छी होती है. लेकिन बता दें आपकी स्किन के लिए सिर्फ डार्क चॉकलेट अच्छी होती है.


खीरा (Cucumber)-


खीरा एक पानी से भरा हुआ फूड है जो स्किन के लिए बहुत हेल्दी होता है. यह आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और ठंडा रखता है. यह आपकी स्किन को रिंकल्स से भी बचाता है और आपकी स्किन को टाइट रखता है.

Share this story