Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन को प्रॉब्लम से दूर रहना चाहते हो कर लें बस ये काम

गर्मियों में स्किन को प्रॉब्लम से दूर रहना चाहते हो कर लें बस ये काम

Skin Care Tips: कई लोगों का लगता है कि त्वचा का खास ख्याल सर्दियों में ही रखना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है। गर्मी के मौसम में भी त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी है। गर्मियों में त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। कील-मुंहासे, त्वचा पर चकत्ते और त्वचा का खुरदुरापन, इस मौसम में आम बात है।

यूपी : अचानक क्यों डीजीपी पद से हटाए गए मुकुल गोयल, जानिए पूरी वजह

आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन इन सभी समस्याओं से पानी राहत दिला सकता है। आपने कई सिलेब्रिटीज के स्किन केयर रूटीन के बारे में जाना होगा या कई लोगों के मुंह से भी सुना होगा कि रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। सेहत के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी पानी पीना बहुत जरूरी होता है।

आइए जानें त्वचा के लिए इसके फायदों के बारे में....

- पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं जिससे स्किन और भी चमकदार होने लगती है। इसके अलावा स्किन में फ्री रैडिकल्स खत्म होने लगते हैं। 

- उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा नमी बनाए रखने में कमजोर होती जाती है लेकिन पानी पीने से चेहरे की नमी बरकरार रहती है। इससे  त्वचा जवां-जवां और निखरी भी दिखती है। 

- हाई पीएच के कारण स्किन ड्राई होने लगती है। स्किन का पीएच बनाए रखने के लिए भी पानी पीना फायदेमंद होता है।

skin care tips

- पर्याप्त पानी पीने से शरीर के साथ-साथ स्किन भी हाइड्रेटेड रहती है जिसके कारण झुर्रियां, फाइन लाइंस नहीं आती हैं और स्किन में खिंचाव भी बना रहता है।

- जब आप तेजी से वजन घटाते हैं, तो स्किन ढीली होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इससे स्किन धीरे-धीरे वापिस टाइट होने लगेगी और खिली-खिली भी नजर आएगी।


 

Share this story