Hair Care Tips: अगर मेहंदी लगाने के बाद बालों के रूखेपन से हैं परेशान? आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Hair Care Tips: If you are worried about dryness of hair after applying henna? Try these home remedies

आजकल कम उम्र में ही लड़के-लड़कियों के बाल सफेद होने लगते हैं इसलिए अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए मेहंदी या कलर लगाना शुरू कर देते हैं। इसके लिए लोग बाजार में मिलने वाली केमिकल युक्त मेहंदी लगाते हैं। मेहंदी बालों के लिए फायदेमंद तो है लेकिन बाजारों की केमिकल वाली मेहंदी के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, जिनकी वजह से आपके बालों पर बुरा असर पड़ता है और बाल खराब हो जाते हैं।

पैकेट वाली मेहंदी या कलर लगाते हैं तो यह अच्छे से जानते होंगे कि मेहंदी लगाने के बाद बाल रूखे हो जाते हैं। ऐसे में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है इसलिए मेहंदी लगाने के बाद डीप कंडिशनरिंग करना भी बेहद जरूरी है। जान लेते हैं मेहंदी लगाने के बाद बालों की किस तरह से देखभाल करनी चाहिए।

मेहंदी में मिलाएं आंवला पाउडर और दही

मेहंदी लगाते समय ही आप डीप कंडिशनिंग का ध्यान रख सकते हैं। इसके लिए मेहंदी में आंवला पाउडर मिला लें। इसके अलावा दही या अंडे में से कोई एक चीज मिलाना भी फायदेमंद होता है और बालों रूखापन भी नहीं आता है। मेहंदी में आंवले का तेल या बादाम का तेल भी मिला सकते हैं।

दही का हेयर मास्क


मेहंदी लगाने के बाद बालों के रूखेपन को दूर किया जा सकता है। इसके लिए दही लगाना बेहद फायदेमंद होता है। दही लगाने से रूखेपन के साथ-साथ डैंड्रफ से भी राहत पाई जा सकती है। इसके लिए एक कटोरी दही में दो चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल तेल मिला लें और फिर नींबू की कुछ बूंदें भी डालें। अब दही का ये पैक लगभग आधा घंटा लगाकर छोड़ दें और बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें।

केले से होगा फायदा


सेहत के साथ-साथ केला बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। मुलायम बालों के लिए केले का हेयर मास्क लगाना चमत्कारी असर दिखाता है। सबसे पहले एक केला, एलोवेरा और कोई भी हेयर ऑयल मिक्स कर लें और आधा घंटे के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें।

अंडा, सिरका और ऑलिव ऑयल - बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए यह नुस्खा भी कारगर है। सबसे पहले अंडे के सफेद भाग में ऑलिव ऑयल, शहद, नींबू का रस और सिरका मिलाकर पैक बना लें और बालों पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और बाद में बालों को धो लें।

Share this story