Ghee Benefits For Skin: सर्दियों में देसी घी से करें शरीर की मसाज, स्किन बनी रहेगी कोमल और चमकदार

Ghee Benefits For Skin: Massage the body with desi ghee in winter, the skin will remain soft and shiny

Ghee Benefits For Skin: विंटर सीजन शुरू हो चुका है इस मौसम में त्वचा के रूखेपन की समस्या बढ़ने लग जाती है। कई बार स्किन ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप कई तरह के लोशन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये लोशन स्किन को थोड़े वक्त तक ही मॉइस्चराइज रख पाते हैं।

ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखने के लिए देसी घी का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको सोफ्ट और ग्लोइंग स्किन प्राप्त होती है। इसके अलावा इसके इससे स्किन की कई समस्याएं जैसे- एलर्जी और इंफेक्शन से भी बचाव होता है, तो चलिए जानते हैं शरीर पर देसी घी लगाने के फायदे-

चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करे


अगर आप फेस पर नियमित देसी घी लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बों के साथ काले निशान और डार्क स्‍पॉट्स की समस्या दूर करने में मदद मिलती है। देसी घी लगाने से आपकी स्किन को भी पोषण मिलता है।

त्वचा संक्रमण दूर करे


अगर आप देसी घी लगाते हैं तो इससे स्किन का इंफेक्शन दूर करने में सहायता मिलती है। देसी घी में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन के इंफेक्शन और सूजन को भी दूर करने में मदद मिलती है। इसलिए शरीर पर नियमित तौर पर देसी घी लगाने से खुजली की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

आंखों की थकान दूर करे


अगर आप देसी घी को शरीर पर लगाते हैं तो इससे आपके आंखों की थकान दूर होती है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले देसी घी को सर्कुलर मोशन में अपनी आंखों के आसपास लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे आंखो की थकान के साथ-साथ डार्क सर्कल की समस्या भी दूर होती है।

त्वचा को चमकदार बनाए
देसी घी त्वचा को पोषण देने के साथ ग्लोइंग और सोफ्ट भी बनाता है। फेस पर देसी घी लगाने के लिए रोज रात को सोने से पहले थोड़े से घी से फेस की मसाज करें। ऐसा नियमित तौर पर करने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी धीमा करने में मदद मिलती है।

फटे होठों से छुटकारा मिले
अगर रोजाना नियमित तौर पर होठों पर देसी घी लगाते हैं तो इससे फटे होठों की समस्या दूर होती है। देसी घी लिप्स के रूखेपन को दूर करके उन्हें सोफ्ट बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे होठों की डैड स्किन को भी साफ करने में सहायता मिलती है।

Share this story