एक आलू से करें इंस्टेंट ग्लो फेशियल, जानें स्टेप्स

Do instant glow facial with a potato, learn the steps

आलू की सब्जी ज्यादातर लोगों को पसंद होती है। किसी भी सब्जी को स्वादिष्ट बनाने के लिए आलू को इसमें डाला जाता है। खासतौर पर जो बच्चे आसानी से कोई सब्जी नहीं खाते, वे आलू को खा लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलू की सिर्फ सब्जी ही नहीं बनती बल्कि स्किन केयर के लिए भी आलू का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। आलू से आपकी स्किन प्रॉब्लम्स दूर ही नहीं होती बल्कि स्किन भी ग्लोइंग बनती है। आइए, जानते हैं आलू से कैसे करें फेशियल 


आलू का स्क्रब बनाने के लिए क्या करें 


आलू का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक आलू को कद्दूकस कर लें। अब इसमें एक चम्मच बेसन, चावल का आटा और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल भी डाल सकते हैं। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें। 

आलू से बनाएं फेसमास्क 


आलू से फेसमास्क बनाने का तरीका भी आसान है। इसके लिए एक आलू को मिक्सी में अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। फिर इसमें दो चम्मच दही मिला लें। अब इसमें थोड़ा-सा एलोवेरा जेल डालें। आप इसमें टी ट्री ऑयल भी डाल सकते हैं। इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। अब इसे सादे पानी से धो लें। 

इन बातों का रखें ध्यान 

  • चेहरे पर स्क्रब करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। क्लीजिंग के लिए कच्चे दूध से मसाज करें। 
  • फेसमास्क को धोने के बाद चेहरे पर क्रीम जरूर लगा लें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। 


 

Share this story