Dark Body Parts: बॉडी के छिपे हुए हिस्सों से नहीं जा रहा कालापन? जरूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

Dark Body Parts: बॉडी के छिपे हुए हिस्सों से नहीं जा रहा कालापन? जरूर अपनाएं  ये घरेलू नुस्खें

Dark Body Parts: आमतौर पर आप अपनी बॉडी के सभी हिस्सों को ठीक से साफ करते हैं, लेकिन छिपे हुए बॉडी पार्टस का ध्यान नहीं रखते हैं, जिससे चलते उनमें कालापन आने लगता है. इसको गौरा करने के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह-तरह की चीजें मौजूद हैं, लेकिन कुछ लोग घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करता हैं. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप गर्दन,अंडरआर्म्‍स, घुटने, कोहनी पर जमा हुआ कालपन दूर सकते हैं.

ये है बेस्ट बॉस! अपने खर्चे पर 14 दिन घुमाया विदेश, काम के अलग से दिए पैसे

इस वजह से होता है कालापन

दरअसल, ऐक्‍नेथॉस निग्रिकेंस के चलते कालापन होता है. यह एक ऐसी स्किन कंडीशन होती है, जो स्किन में कालापन करती है. यह समस्या बॉडी में जमा होने वाले टॉक्सिन के कारण होती है. माना जाता है कि जब आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, तब ऐसा होने की संभावना अधिक होती है. 

इस तरीके से दूर होगा कालापन


सबसे पहले आपको एक बाउल में गुड़हल के फूल का पाउडर लेना होगा. इसमें आप चावल का आटा,टमाटर का पल्प, शहद और दही को मिला लें. इसके बाद धीरे-धीरे ये पेस्ट वहां लगाएं जहां पर कालापन है.10 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को स्किन पर रखें. इसके बाद आप इसे धो लें. हफ्ते में तीन बार इस पेस्ट को लगाते हैं तो तेजी से आपकी स्किन साफ होने लगेगी और आपकी समस्या एस आपको छुटकारा मिल जाएगा.

Share this story