Hair care tips: डैमेज हेयर को करना है रिपेयर, ये आयुर्वेदिक नुस्खे आ सकते हैं काम

Hair care tips: Damaged hair has to be repaired, these ayurvedic remedies can work

Damaged Hair Treatment: ठंड के मौसम में स्किन ही नहीं बालों से जुड़ी समस्याएं (Hair Problem) भी बनी रहती हैं. बालों में आई ड्राईनेस के कारण स्कैल्प में डैंड्रफ (Dandruff) और उनका झड़ना शुरू हो जाता है. बालों से जुड़ी प्रॉबल्मस के पीछे खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle) भा कहीं न कहीं वजह हो सकता है. इस सिचुएशन में अगर दो मुंह बाल, ड्राइनेस और रफ टेक्सचर दिखने लगे तो ये तय की हेयर डैमेज शुरू हो गया है. इस कंडीशन में बालों को हेल्दी (Healthy hair) और ब्यूटीफुल बनाने के लिए आपको कोशिशें शुरू कर देनी चाहिए.

वैसे मार्केट में बालों की केयर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, पर आप आयुर्वेदिक उपचार का रुख भी कर सकते हैं. खास बात है कि इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते और ये बेस्ट रिजल्ट भी देते हैं. हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो हेयर केयर में आपके काम आ सकते हैं.


हेयर सीरम


आयुर्वेदिक हेयर सीरम को रूटीन का हिस्सा बनाने से बालों को पॉल्युशन और सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद मिलती है. इन आयुर्वेदिक सीरम को नेचुरल हर्ब्स जैसे ऐलोवेरा और आर्गन ऑयल मिले हुए होते हैं, जो डैमेज हेयर को रिपेयर करने में कारगर माने जाते हैं.

ऑयल


आयुर्वेदिक हेयर ऑयल की मसाज करने से बालों को बेहतर पोषण तो मिलता ही है, साथ ही उन्हें हेल्दी भी रखा जा सकता है. कहते हैं कि हफ्ते में दो बार आयुर्वेदिक हेयर ऑयल से मसाज करना बेस्ट रहता है. आप चाहे तो अश्वगंधा और अमाल्की से बने आयुर्वेदिक हेयर ऑयल को अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं.

शैंपू


आयुर्वेदिक शैंपू में बालों के लिए बेहद लाभकारी माने जाने वाले विटामिन ई, ए, डी, सी और के होते हैं. हफ्ते में करीब 3 बार आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल करने के डैमेज हेयर रिपेयर किए जा सकते हैं. इन आयुर्वेदिक शैंपू में आंवला और मेथी दाना का इस्तेमाल किया जाता है.

हेयर मास्क


बालों को बेहतर पोषण देने के लिए आप आयुर्वेदिक हेयर मास्क को काम में ले सकते हैं. इन हेयर मास्क की मदद से बालों में आए डैंड्रफ को कम किया जा सकता है. इतना ही नहीं हेयर मास्क बालों में ब्लड सर्कुलेशन को भी इंप्रूव करता है. आप भृंगराज और नीम से बने आयुर्वेदिक हेयर मास्क को अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं. वहीं एलोवेरा से बने आयुर्वेदिक हेयर मास्क भी आपको मार्केट में मिल जाएंगे.

Share this story