विंटर में मैक्सी ड्रेस को इन पांच तरीकों से करें स्टाइल

विंटर में मैक्सी ड्रेस को इन पांच तरीकों से करें स्टाइल

सर्दियों में गर्मियों वाले कपड़ों को स्टाइल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर अगर आपको ज्यादा ठंड लगती है, तो कहीं न कहीं आप अपने स्टाइल से समझौता करके ओवर लेयर्स कपड़े पहन लेते हैं। ठंड के मौसम में भी कभी- कभी कुछ कैजुअल आउटफिट्स पहनने का मन करता है। जैसे, कई गर्ल्स को मैक्सी ड्रेस बहुत पसंद होती है। आज हम आपको बता रहे हैं ठंड के मौसम में मैक्सी ड्रेस को कैरी करने का तरीका- 

MAXI

लॉन्ग कोट


मैक्सी ड्रेस पर डार्क कलर के लॉन्ग कोट पहनें। इससे न सिर्फ ठंड से बचाव होगा बल्कि इससे आपका लुक भी स्टाइलिश लगेगा, लेकिन कोट को स्टाइल करते हुए ध्यान रखें कोट ज्यादा लूज न हो, इससे मैक्सी ड्रेस बहुत ही ओल्ड फैशन नजर आएगी इसलिए इस स्टाइलिंग टिप्स का ध्यान रखें। 


बूट्स


आप चाहें, तो मैक्सी ड्रेस के साथ बूट्स भी पहन सकते हैं। लॉन्ग बूट्स भी मैक्सी ड्रेस के साथ काफी स्टाइलिश लगते हैं। आपको ध्यान रखना है कि आपकी मैक्सी ड्रेस ज्यादा लंबी न हो। आप कलरफुल बूट्स या वाइट बूट्स के साथ मैक्सी पहन सकते हैं। 

WINTER MAXI DRESS

मैचिंग हेयर बैंड 


70-80 के दशक का फैशन ट्रेंड एक बार फिर से लौटकर आया है। आप मैचिंग हेयर बैंड्स लगाकर भी मैक्सी ड्रेस को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। इसके लिए आपको मैक्सी के कलर और पैटर्न के हिसाब से हेयर बैंड चुनना होगा। 

  

शॉर्ट कॉर्डिगन 


कॉर्डिगन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आपको पिंक या बेज कलर का कॉर्डिगन हमेशा वार्डरोब में रखना चाहिए। फ्लोरल मैक्सी ड्रेस के साथ इसके कलर से मिलता-जुलता कॉर्डिगन पहनें, लेकिन फ्लोरल प्रिंट के साथ फ्लोरल कॉर्डिगन न पहनें। 


हाई नेक 


इस स्टाइलिंग टिप्स को शायद हर कोई पसंद न करे लेकिन अगर आप कलर कॉम्बिनेशन चुनने में माहिर हैं, तो आप हाई नेक के साथ भी मैक्सी ड्रेस को स्टाइल कर सकते हैं।
 

Share this story