Diwali 2021: इस दिवाली आपको मिलेगा एक नया लुक, ट्राई करें खूबसूरत लहंगा

Diwali 2021: This Diwali you will get a new look, try this beautiful lehenga

Diwali 2021: इस दिवाली आपको मिलेगा एक नया लुक, ट्राई करें  खूबसूरत लहंगा

Diwali Best Outfit: दिवाली का त्योहार जीवन में खुशियां लाता है.हर कोई कई दिनों पहले से ही इस त्योहार की तैयारी में जुट जाता है.  5 दिनों से सजे इस त्योहार को हर कोई स्पेशल तरीके से सेलीब्रेट करता है. ऐसे खास  त्योहार पर हर लड़की या महिला यह चाहती हैं कि वह कुछ ऐसा पहनें या खुद को इस तरह मेंटेन रखें ताकि हर वह सबसे अलग और स्टाइलिश नजर आए.

अगर आप भी खुद को इस दिवाली स्टाइलिश दिखाना चाहते हैं तो परेशान ना हों हम आपको बताएंगे कि कौन-सी स्टाइल की ड्रेसेस आपके लुक को बेहद स्टाइलिश लुक देंगी. आज हम आपके लिए ट्रेडिशनल आउटफिट्स के कुछ स्टाइल बताएंगे जो इस दिवाली आपको सबसे हटकर लुक देगा.

Disha Patani की Bikini Photo ने बढ़ाया Social Media का तापमान, फैंस बोले- आग लगा दी


लहंगा को करें कैरी

आप अगर ट्रेडिशनल ड्रेस को इस दिवाली पहनना चाहते हैं तो आप लहंगा कैरी कर सकती हैं. लहंगा ट्रेडिशनल लुक के साथ साथ आपको स्टाइलिश रूप भी देगा. वैसे तो आमतौर पर तो हम लहंगा पहनते ही हैं लेकिन दिवाली पर आप लहंगे के साथ मिरर वर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं. आप प्लेन लहंगे पर कलरफुल ब्लाउट के साथ प्लेन दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ही वी नेक, कोल्ड शोल्डर या ऑफ-शोल्डर डिजाइन का ब्लाउज परफेक्ट लुग देगा आपको.

lehnga


अनारकली सूट से पाएं स्टाइलिश लुक

इन दिनों अनारकली सूट काफी ट्रेंड में है. आमतौर महिलाएं रोजमर्रा में भी अनारकली सूट को पहन रही हैं. क्योंकि अनारकली सूट एथनिक वियर देखने में ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी होते हैं. यह दिवाली के लिए खास आउटफिट हो सकती है. आप अनारकली कुर्ते पर पैंट, प्लाजो या सरारा कैरी कर सकती हैं. आप शार्ट अनारकली कुर्ते के साथ पैंट को कैरी कर सकती हैं, जो काफी स्टाइलिश लगेगा.

anarkali suit


साड़ी को करें कैरी

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो महिलाओं की पहली पसंद होता है. ऐसे में अगर आप भी साड़ी के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए आपके पास बहुत सारे आप्शन हैं. क्योंकि साड़ियों को इतनी वैरायटी हैं कि आप पहनते-पहनते थक जाएंगी. आप गुजराती, राजस्थानी साड़ियां को कैरी कर सकती. हालांकि इन साड़ियों के साथ आप जितना स्टाइलिश ब्लाउज चुनेंगी आपको लुक उतना ही खास होगा. आप नूडल्स स्टेप का ब्लाउज या फिर फुल स्लीवर्स का ब्लाउज पहन सकती हैं.

saree

इसके अलावा आप लांग स्कर्ट के साथ शॉर्ट स्टाइलिश टॉप को कैरी कर सकती हैं. या फिर वर्क वाले पैंट के ऊपर शॉर्ट टॉप के साथ दुपट्टा लेकर आप अपने लुक को अलग कर सकती हैं.

Share this story