Fashion Tips: खुले बालों में बनाएं ये हेयरस्टाइल, लुक में लग जाएगा चार चांद


सोनाक्षी सिन्हा - फोटो : social media
हेयरस्टाइल से चेहरे पर बहुत असर पड़ता है। सही हेयरस्टाइल पूरे लुक को आकर्षक बना देती है। तभी तो लड़कियां जितना समय ड्रेस चुनने में लगाती हैं उतना ही समय सही हेयरस्टाइल चुनने में भी लगा देती हैं। लेकिन बहुत सारी लड़कियां हेयरस्टाइल के मामले में कम जानकारी रखती हैं।
जिसकी वजह से उनका लुक अक्सर एक जैसा ही दिखता है। अगर आप भी उनमे से एक हैं तो इन हेयरस्टाइल को चुन सकती हैं। यंग गर्ल्स पर अक्सर खुले बाल ज्यादा आकर्षक लगते हैं और पऱफेक्ट लुक देते हैं। तो चलिए जानें कौन सी हेयरस्टाइल खुले बालों पर बनाई जा सकती हैं।

kiara advani - फोटो : instagram
ओपन कर्ल्सखुले बालों में कर्ल्स काफी खूबसूरत लगते हैं और ये हेयरस्टाइल लगभग हर आउटफिट के साथ फिट बैठ जाते हैं। लेकिन बालों को सही तरीके से कर्ली करने की जरूरत है। बालों को किसी अच्छे ब्रांड के कर्लर से कर्ल करें। फिर इसके बाद सारे बालों को हेयर स्प्रे की मदद से सेट कर दें। जिससे कि बाल लंबे समय तक कर्ली बने रहें।

jacqueline - फोटो : instagram
फ्रंट से बनाएं हेयरस्टाइल
बालों को फ्रंट से अगर नया लुक दिया जाए तो खूबसूरत लगता है। ये शादी-पार्टी से लेकर डेली रूटीन में भी लुक को पऱफेक्ट बनाता है। इसे बनाने के लिए बस बालों को आगे की तरफ से दो भाग में कर लें। फिर दोनों तरफ के थोड़े से बालों को लेकर ट्विस्ट करते हुए पीछे की तरफ ले जाकर हेयर पिन की मदद से पिनअप कर दें। कई सारी पिन की मदद से पिन अप करें। जिससे कि खुले नहीं और आप पूरे टाइम एंज्वॉय कर सकें।

sonakshi sinha - फोटो : instagram/aslisona
पोकर स्ट्रेट हेयरस्टाइलबालों को इस तरह से करना बेहद सिंपल है लेकिन ये काफी स्टाइलिश दिखता है। बस इसे बनाने के लिए सारे बालों को स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट कर लें। फिर बालों को सेंटर पार्टीशन कर दें। ये हेयरस्टाइल सारे आउटफिट के साथ फिट बैठती है। साथ ही काफी स्टाइलिश लुक भी देती है। किसी भी तरह के हीट का इस्तेमाल बालों पर करने से पहले सीरम बालों पर जरूर लगाएं।