Three Buttons On Sleeves: क्या आपको पता है पुरुषों के सूट की स्लीव्स में क्यों होते हैं 3 बटन? जानकार चौक जायेंगे आप

Do you know why the sleeves of men's suits have 3 buttons? You will be shocked to know

Three Buttons On Sleeves: हमारी आंखों के आगे बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिन पर हम कभी गौर नहीं करते. लेकिन इनके पीछे छिपे सीक्रेट (Secret) हमें चौंका देते हैं. पार्टियों में सूट (Suit) पहनने वाले पुरुष इस बात को जानकर काफी हैरान रह जाएंगे. दरअसल पुरुषों के सूट की स्लीव्स में तीन बटन (Buttons) लगे होते हैं. इन तीन बटनों के पीछे दो कारण छिपे हुए हैं. आपको बता दें कि ब्लेजर्स (Blazers) की शुरुआत क्वीन एलिजाबेथ 1 के समय से हुई थी. उस समय सेना के जवान इस तरह के ब्लेजर्स पहना करते थे. 

सूट की स्लीव में 3 बटन क्यों होते हैं?

ऐसा माना जाता था कि सूट की स्लीव में 3 बटन लगने के बाद सैनिकों (Soldiers) की स्वच्छता और इम्प्रेशन में इजाफा होगा. आप भी सोच रहे होंगे कि स्लीव में 3 बटन लगे होने से कैसी स्वच्छता. दरअसल इन तीन बटनों की वजह से सैनिक अपने मुंह या नाक को साफ करने के लिए स्लीव (Sleeves) का इस्तेमाल करने से बचेंगे. इसके अलावा लोगों का मानना था कि इससे सैनिक अपनी वर्दी (Uniform) को सम्मान देना सीखेंगे.   

Nora Fatehi ने सिक्योरिटी गार्ड से उठवाई साड़ी,एक्ट्रेस को बारिश से बचाने के लिए भीगता रहा गार्ड, पकड़ी साड़ी लोगों ने कहा-'शर्म करो ; देखें वीडियो

अच्छा होगा इम्प्रेशन


तीन बटनों के होने से फौजियों की स्लीव इस तरह से गंदी नहीं होगी और उनका हाइजीन (Hygiene) बरकरार रहेता. इतना ही नहीं अगर फौजी अपनी स्लीव का इस्तेमाल इस तरीके से साफ-सफाई में करते तो उनका इम्प्रेशन (Impression) भी खराब होता. लेकिन सूट के डिजाइन से उनका इम्प्रेशन अच्छा हो सकता था. तीन बटन होने की एक और वजह ये थी कि अपने कम्फर्ट कोट (Coat) थोड़ा ढीला भी किया जा सकता था.

Three Buttons On Sleeves

अब केवल फैशन के लिए लगे होते हैं बटन

आजकल सूट की स्लीव में बटन केवल फैशन (Fashion) के लिए ही लगे होते हैं. अब बहुत से सूट्स की स्लीव्स पर बटन तो लगे होते हैं लेकिन उन्हें खोला या बंद नहीं किया जा सकता क्योंकि वो केवल शो (Show) के लिए होते हैं और इससे सूट को बनाने वाले की मेहनत भी कम हो जाती है. तीन से ज्यादा बटन वाले सूट्स भी फैशन में हैं.  

Share this story