इन 3 तरह के काढ़े का करें सेवन, संक्रमण से बचाएगा और टेस्ट भी रहेगा बरकरार

Consume these 3 types of decoction, it will protect from infection and the test will also remain intact

Immunity Booster Drink : सर्दियों में चाय पीने की बहुत तलब मचती है. लेकिन जैसा कि आप जानत हैं कि बहुत ज्यादा चाय पीने के फायदे कम नुकसान ज्यादा होते हैं. ऐसे मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या भी आम होती है और ऊपर से कोरोना के नए वेरिएंट की मार भी. मतलब इस वक्त अगर खुद को सुरक्षित रखना है तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही हेल्दी खानपान की तरफ भी ध्यान देना होगा.

हम सभी चाहते हैं कि कोई गर्म हेल्दी और बनाने में आसान ड्रिंक के साथ हमारे दिन की शुरुआत हो. ताकि ना सिर्फ हमारे दिन की शुरुआत फुल एनर्जी के साथ हो बल्कि हमारे शरीर को तेजी से बढ़ते कोविड से लड़ने की शक्ति भी मिले. फिलहाल हर तरफ Coronavirus का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में यह भी जरूरी हो जाता है कि दिन की शुरुआत की पहली ड्रिंक हमारी इम्यूनिटी को भी बढ़ाए...

हल्दी, जीरा, अजवायन का काढ़ा सामग्री 

जीरा- 1/2 टीस्पून, कद्दूकस किया अदरक- 1/2 टीस्पून, अजवायन- 1/2 टीस्पून, तुलसी- 5, लौंग- 2, हल्दी पाउडर- 1/2 टीस्पून, काली मिर्च- चुटकीभर नींबू का रस- 1/2 टीस्पून, पानी- 3 कप विधि नींबू को छोड़कर बाकी सारी चीज़ों को एक पैन में डालकर, ढककर तब तक उबालें जब कि इसकी मात्रा आधी न रह जाए. इसके बाद इसे एक कप या गिलास में निकाल लें. सबसे बाद इसमें नींबू का रस डालें.

drinks

सामग्री केले की पत्तियां-

1 कप, पुदीने की पत्तियां- 1/2 कप, पालक- 1 कप, ब्लूबेरी या स्ट्राबेरी- 2 टीस्पून, कटा हुआ खीरा- 1, नींबू का रस- 2 टीस्पून, काला नमक- चुटकीभर विधि मिक्सी में सारी चीज़ों को डालकर अच्छे से पीस लें.आवश्यकतानुसार ही पानी मिलाएं. बहुत ज्यादा लिक्विड नहीं करना है.गिलास में निकालें और ऊपर से काली मिर्च बुरक कर सर्व करें.

अदरक-तुलसी का काढ़ा सामग्री अदरक कद्दूकस की हुई-

drink

1 टीस्पून, दालचीनी- 1 टुकड़ा, लौंग- 2, इलायची- 1, शहद-1 टीस्पून, तुलसी के पत्ते- मुट्ठीभर, काली मिर्च- 1 टीस्पून, पानी- 4 कप सामग्री सभी सामग्री को एक पैन में चार कप पानी डालकर हल्का उबाल आने दें.फिर इसमें अदरक, दालचीनी, हरी इलायची, लौंग, तुलसी डालकर 2-3 मिनट उबलने दें. जिससे इन सारी चीजों का अर्क पानी में मिल जाए.ग्लास या कप में निकालें और शहद मिक्स कर गरमा-गर्म ही पिएं

Share this story