Besan For Skin :ग्लोइंग त्वचा के लिए आप बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं

कहा जाता है कि चेहरा हमारे व्यक्तित्व का एक आईना होता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके चेहरे पर चमक के साथ खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे। आजकल बाजार में चेहरे की चमक बढ़ाने के उपाय के तौर पर कई तरह के कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट बिकने लगे हैं। हालांकि, इनमें मौजूद केमिकल त्वचा पर निखार तो ला सकते हैं, लेकिन साइड इफेक्ट का खतरा भी बढ़ा देते हैं।
बिजी लाइफस्टाइल, खानपान, धूल और प्रदूषण की वजह से अगर आपका चेहरा भी बेजान और रूखा नजर आ रहा है और चेहरे की रंगत खोती जा रही हैं तो आप इस फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको नैचुरल चमक मिलने के साथ-साथ निखार भी मिलेगा।
Ahoi Ashtami 2021: इस खास योग में 28 अक्टूबर को मनायी जाएगी अहोई अष्टमी, माताएं करेंगी संतान की लंबी उम्र की कामना
डार्क सर्कल से मिलेगी हमेशा के लिए छुट्टी, जानिए 5 सिंपल टिप्स
फेसपैक बनाने के लिए सामग्री
- एक टीस्पून बेसन
- एक टीस्पून गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर
- एक टीस्पून चंदन पाउडर
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- थोड़ा सा दूध
चेहरे पर निखार लाने के लिए एलोवेरा में मिलाएं ये खास चीज, दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा
Beauty Tips : आपकी रसोई में मौजूद है झाइयों का पक्का इलाज
चेहरे पर ऐसे लगाएं फेसपैक
सभी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन में लगा लें। करीब 10-15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार इस फेसपैक का जरूर इस्तेमाल करें।
कैसे ये फेसपैक करेगा काम?
बेसन
बेसन एक पावर-पैक इंग्रेडिएंट है जो चेहरे को चमक देने और स्किन से अतिरिक्त ऑयल को हटाने के साथ-साथ कील-मुहांसों को हटाने में मदद करता है।
गुलाब की पंखुड़िया
गुलाब की पंखुड़ियां में विटमिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो स्किन की डैमेज सेल्स को रिपेयर करके उन्हें जवां बनाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट तत्व हानिकारक माइक्रोब्स को एक्टिव होने से रोकते हैं।
स्किन को जवां बनाने के लिए चुकंदर में मिलाएं ये खास चीजें, पाएं गुलाबी निखार
चंदन पाउडर
चंदन में मौजूद नैचुरल ऑयल सनटैन को हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण एक्ने और सनबर्न के कारण स्किन में होने वाली जलन को कम करने में मदद करते हैं। वहीं इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन स्किन को मुलायम बनाने के साथ पोर्स में कसावट लाता है।