Beauty Tips : आपकी रसोई में मौजूद है झाइयों का पक्का इलाज

Beauty Tips: There is a sure cure for freckles in your kitchen


खराब लाइफस्टाइल, तेज धूप के संपर्क में अधिकतर रहने और कई बार हार्मोनल बदलावों की वजह से आजकल झाइयों की समस्या कम उम्र में ही हो जाती है. ऐसे में यहां बताए जा रहे नेचुरल उपाय कारगर साबित हो सकते हैं.

बदलते मौसम और धूल-प्रदूषण की वजह से चेहरे पर आए दिन बदलाव नजर आते हैं, जिस वजह से कम उम्र में ही झाइयों की परेशानी कई सारी महिलाओं में देखने को मिलती है लेकिन ये आपके चेहरे की खूबसूरती को कम करता है.पहले ऐसा माना जाता था कि, चेहेर पर झाइयां एक उम्र के बाद होता लेकिन अब ये समस्या हर किसी में देखने को मिल रही है और इसके कई सारे कारण हो सकते हैं.

कॉलेज या ऑफिस जाने के दौरान धूल-प्रदूषण और सनबर्न के कारण चेहरे की स्किन खराब हो जाती है जिसके परिणामस्वरुप चेहरे पर ये झाइयां दिखती हैं. कई बार हार्मोनल बदलाव या फिर किसी और वजह से झाइयां हो जाती है, लेकिन हम आपको बताएंगे की आखिर कैसे झाइयों को अपने चेहरे से आप दूर रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर किन तरीकों से आप इनसे दूर रह सकते हैं.

1.मलाई और विटामिन C


चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए मलाई औऱ विटामि सी सबसे कारगर उपाय है. ऐसे में हर रोज सुबह तादी क्रीम लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाए. इसे चेहरे पर कुछ देर रहने दे और थोड़ी बाद इसे धो लें. आपको हर दिन ऐसा करना होगा आपको कुछ ही हफ्तों में असर देखने को मिलेगा.

2. तुलसी के पत्ते


अगर आपको चेहरे पर झाइंया आ रही हैं तो ऐसे में आप तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं. तुलसी के पत्तों को पीस कर उसमें नींबू के रस की तीन-चार बूंदे मलिाए, फिर इसे चेहरे पर लगाएं. इससे झाइयां खत्म हो जाएंगा औऱ डार्क सर्कल की समस्या है वो तो भी ठीक हो जाएंगे.

3.पिसा हुआ कपूर


चेहरे से झाइंया को दूर करने के लिए पिसा हुआ कपूर भी आप लगा सकते हैं. इसमें एक चम्मच पानी में एक चुटकी पिसा कपूर डालकर घोल लें, फिर इसमें एक चम्मच गुल्तानी मिट्टी औऱ कुछ बूंदे शहद की मलिाए औऱ पेस्ट को चेहरे पर लगाए, जब ये सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें.

4. जीरे का पानी


जीरे का पानी ना केवल स्वास्थ के लिए अच्छा है बल्कि झाइंयों के लिए अच्छा है. इसके लिए दो से तीन चम्मच जीरो को रोज सुबह पानी में उबाल लें औऱ उस पानी को ठंडा करके चेहरो को धोएं.

5. सही डाइट लेना भी जरूरी


आप हमेशा ध्यान रखें की जो भी खाना खाए वो साफ हो और उसमें प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स हों. जिससे आपकी स्किन पर चमक आए और धब्बे भी कम दिखें. अगर आप झाइयों से परेशान हैं तो फिलहाल बाहर का खाना खाना बंद कर दें.हो सके तो अपनी डाइट में डार्क कलर की सब्जियां और फल खाएं. गाजर, अनार का जूस भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है.

Share this story