World Population Day 2022: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व जनसंख्या दिवस, जानें इसका महत्व और इस साल का थीम

World Population Day 2022: Know why World Population Day is celebrated, know its importance and this year's theme

हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन को जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से मनाया जाता है. लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक गंभीर चिंता का विषय है. बढ़ती जनसंख्या के कारण भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं.

तमिलनाडु में भिड़े पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम के समर्थक, एक दूसरे पर किया पथराव, कई लोग घायल

ऐसे में जरूरी है कि जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए जरूरी कमद उठाए जाएं. दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या चीन में है. इसके बाद भारत की जनसंख्या है. जितनी ज्यादा जनसंख्या उतनी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. आइए जानें इस बार का थीम और इस दिन का महत्व और इतिहास क्या है.

विश्व जनसंख्या दिवस 2022 का थीम


हर साल एक खास थीम पर 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इस साल विश्व जनसंख्या दिवस 2022 का थीम है ‘8 बिलियन की दुनिया: सभी के लिए एक लचीले भविष्य की ओर- अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना’. इस थीम से ये स्पष्ट किया जा रहा है दुनिया की आबादी 8 अरब तक पहुंच गई है. ऐसे में जनसंख्या को नियंत्रण करना बहुत ही जरूरी है.

विश्व जनसंख्या दिवस का इतिहास


11 जुलाई के 1987 को दुनिया की जनसंख्या 5 अरब तक पहुंच गई थी. ऐसे में बढ़ती जनसंख्या के चलते संयुक्त राष्ट्र संघ ने चिंता जाहिर की थी. इसके बाद 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र में आबादी को कंट्रोल करने और परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी के साथ पहली बार विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के रूप में निर्धारित करने का फैसला लिया. साल 1990 में इसे आधिकारिक बना दिया गया. इसी के बाद से हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है.

इस दिन का महत्व


दौड़ती भागती इस दुनिया ऐसे बहुत लोग हैं जिनके पास रोजगार नहीं है. शिक्षा और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी बहुत लोग वंचित हैं. बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी और प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से लोग जूझ रहे हैं. इन सभी समस्याओं का एक बड़ा कारण बढ़ती जनसंख्या है. इसी के चलते हर साल जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है ताकी जनसंख्या पर नियंत्रण करके जीवन को सुधारा जा सके.

Share this story