इन लोगों को Coconut Oil चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, जानें साइड इफेक्ट्स

These people should not apply coconut oil on the face, know the side effects

How to Use Coconut Oil on Face: आपने नारियल तेल (Coconut Oil)  लगाने के कई फायदों के बारे में सुना होगा। खासकर कई लोग इसे नाइट सीरम की तरह चेहरे (Face) पर लगाते हैं। नारियल तेल में प्रोटीन, विटामिन्स, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीज और सेलिनियम पाया जाता है, जिनकी वजह से यह स्किन (Skin) के लिए यह बहुत फायदेमंद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे पर नारियल तेल लगाने के नुकसान भी हैं।

चेहरे पर कोकोनट ऑयल लगाने के नुकसान 


चेहरे पर ऑयल बढ़ाना 


नारियल तेल चेहरे पर लगाने से ऑयल बढ़ता है और चेहरा हमेशा ऑयली दिखाई देता है। इससे चेहरा चिपचिपा रहता है, जिससे धूल-मैल चेहरे पर चिपकती रहती है। 


पिम्पल्स बढ़ना 


चेहरे पर हमेशा ऑयल रहने पर धूल-मिट्टी जमी रहती है, जिससे चेहरे पर पिम्पल्स बढ़ जाते हैं। इसे लगाने से चेहरे पर दर्द वाले पिम्पल्स होते रहते हैं।


चेहरे पर बाल उगना 


इसे हमेशा लगाते रहने पर चेहरे पर बाल उगने लगते हैं या फेशियल हेयर पहले से बड़े आते हैं। 

स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ती हैं


मार्केट में कई मिलावटी ऑयल मौजूद होते हैं, जिनमें कई तरह के मिनरल्स ऑयल होते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन प्रॉब्लम बढ़ सकती है। 


किन लोगों को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए कोकोनट ऑयल 


आपकी स्किन अगर एक्ने प्रॉन है, तो आपको चेहरे पर कोकोनट ऑयल लगाने से बचना चाहिए। इससे आपके पिम्पल्स एक्टिव रह सकते हैं। वहीं, अगर आपके चेहरे पर वाइट और ब्लैक हेड्स रहते हैं, तो आपको इन्हें रिमूव करने के बाद ही कोकोनट ऑयल लगाना चाहिए लेकिन फिर भी कभी भी तेल को पूरी रात के लिए न छोड़ें। ऑयली स्किन वालोंं को भी कोकोनट ऑयल से परहेज करना चाहिए।


 

Share this story