दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे की ड्राइव पर है खूबसूरत फोर्ट, वीकेंड में जरूर बनाएं प्लान

Cheapest Travel: ट्रैवल करना कई लोगों का शौक होता है, लेकिन वक्त की कमी की वजह से घूमना-फिरना नहीं हो पाता. अब हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी. आप वीकेंड में इस ट्रिप को प्लान कर सकते हैं.
बेहद खूबसूरत है नीमराना फोर्ट
हम बात कर रहे हैं नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort) की जो भारत की राजधानी से महज 126 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन यह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के आस-पास घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. आप साल के किसी भी समय इस किले में घूमने का प्लान सकते हैं. यहां की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती किसी को भी अपना कायल बना लेती है. ये राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है.
मध्य प्रदेश: पत्रकार समेत 8 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद थाने अधनंगी हालत में तस्वीर वायरल
(फोटो- www.neemranahotels.com)
सुविधाओं से भरपूर है नीमराना फोर्ट
नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort) को अब हेरिटेज होटल (Heritage Hotel) में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर मौजूद फैसिलिटीज से टूरिस्ट वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस (World Class Experience) का मजा ले सकते हैं.
(फोटो- www.neemranahotels.com)
साढ़े पांच सौ साल पहले हुआ था निर्माण
अरावली की पहाड़ियों पर स्थित 552 साल पुराना नीमराना किला भारत की सबसे ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. इस किले का निर्माण सन 1464 में हुआ था. नीमराना फोर्ट होटल के रूप में इस्तेमाल की जा रही भारत की सबसे पुरानी ऐतिहासिक इमारतों में से एक है.
(फोटो- www.neemranahotels.com)
पहाड़ियों को काटकर बनाया गया किला
10 मंजिला इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है. यही कारण है कि इस महल में नीचे से ऊपर जाना किसी पहाड़ी पर चढ़ने का एहसास कराता है. नीमराना की भीतरी साज-सज्जा में अंग्रेजों के दौर की भी काफी झलक देखी जा सकती है.