National Unity Day 2021: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की

देशभर में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती मनाई जा रही है। गुजरात में गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में उनकी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी है। इसके बाद अमित शाह ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित कार्यक्रम में में भी हिस्सा लिया। यहां एकता परेड निकाली जा रही है। इस परेड में राज्यों के पुलिसकर्मी, सीआईएसएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए समारोह को संबोधित करेंगे।
अयोध्या में महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में IPS सहित तीन का लिखा नाम
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने कहा, ''मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं।''
आज केवड़िया में ‘Statue of Unity’ पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। #NationalUnityDay pic.twitter.com/716PhBWyuC
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
सरकार ने 2014 में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का किया था फैसला
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि शाह दिन की शुरुआत में प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर करेंगे और फिर एक परेड की सलामी लेंगे जिसमें अर्द्धसैनिक बल और गुजरात पुलिस के जवान हिस्सा लेंगे. आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के 75 साइकिल चालक और त्रिपुरा, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, गुजरात के पुलिस बलों के 101 मोटरसाइकिल चालक भी इस परेड में हिस्सा लेंगे।
दारोगा पति की बेवफाई का किस्सा साझा किया सोशल मीडिया पर, फिर की खुदकुशी की कोशिश
साइकिल चालक जवानों ने देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 9,000 किलोमीटर की जबकि मोटरसाइिकल सवारों ने 9,200 किलोमीटर की दूरी तय की है. बयान में कहा गया है कि ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में 23 पदक विजेता भी इसमें भाग लेंगे. परेड में आईटीबीपी और गुजरात पुलिस का एक संयुक्त बैंड होगा. सरकार ने 2014 में 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया था।