BBC Income Tax Raid: BBC के दिल्ली दफ्तर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी, सर्च और सर्वे जारी

BBC Income Tax Raid: BBC के दिल्ली दफ्तर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी, सर्च और सर्वे जारी

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन यानी BBC के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। खबर है कि मंगलवार को अधिकारी मीडिया संस्थान के राजधानी दिल्ली स्थित दफ्तर पर पहुंचे। फिलहाल, जांच जारी है। कहा जा रहा है कि अधिकारी कुछ जानकारियों को वेरिफाई करने के लिए पहुंचे हैं। हाल ही के दिनों में बीबीसी गुजरात दंगों और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बनाई गई वीडियो सीरीज के चलते चर्चा में रही थी।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के बारे में मीडिया संस्थान के लंदन स्थित कार्यालय को भी जानकारी दे दी गई है।

एक रिपोर्ट में आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ जानकारियों का वेरिफिकेशन करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर विभाग की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। खबरें हैं कि दिल्ली के अलावा भी देश के अन्य शहरों में स्थित संस्थान के ब्यूरो पर भी अधिकारी पहुंचे हैं।


मुंबई दफ्तर भी पहुंचे IT विभाग के अधिकारी


दिल्ली के अलावा आयकर विभाग के अधिकारी सर्वे के लिए मुंबई स्थित दफ्तर भी पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के फोन ले लिए गए हैं।


 

Share this story