अरुणाचल प्रदेश में आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Army Cheetah helicopter crashes in Arunachal Pradesh

 

Cheetah helicopter crash: सेना का एक एविएशन चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश की मंडला पहाड़ियों में गुरुवार सुबह करीब 09:15 बजे कथित तौर पर एटीसी से संपर्क टूटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  इस हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास ऑपरेशनल उड़ान भरी और इसके कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया. बाद में इसके बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही विस्तृत जानकारी मिलने की संभावना है.

 

2022 में तवांग में हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश


यह पहली बार नहीं है जब अरुणाचल प्रदेश में चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ हो, अक्टूबर 2022 में भी तवांग में इसी तरह का हादसा हुआ था.तब आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर आज अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. जिस पायलट की इस दुर्घटना में मौत हुई थी उसका नाम कर्नल सौरभ यादव था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो ई थी.

 

 

 

Share this story