Youtuber Namra Qadir Arrest: 6.17 लाख सब्सक्राइबर्स वाली यूट्यूबर नमरा कादिर गिरफ्तार, व्यापारी को फंसाने की धमकी दे ठगे 80 लाख

Youtuber Namra Qadir with 6.17 lakh subscribers arrested, duped 80 lakhs by threatening to implicate businessman

दिल्ली की फेमस यूट्यूबर नमरा कादिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नमरा को एक बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसाने और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 80 लाख रुपये की वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नमरा को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. कादिर का पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल फिलहाल फरार है. उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. कादिर के यूट्यूब पर 6.17 लाख सब्सक्राइबर हैं.

पुलिस ने बताया कि कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने विक्टिम से जो पैसा और सामान लिया था, उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. उसके पति को भी जल्द ही ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा.

नमरा कादिर ने कबूला अपना जुर्म


पुलिस ने बताया कि बादशाहपुर निवासी दिनेश यादव ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन आरोपी दंपत्ति अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट चला गया. उनकी अंतरिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद 26 नवंबर को सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. कादिर और बेनीवाल दिल्ली के शालीमार बाग के रहने वाले हैं. सेक्टर 50 के एसएचओ निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया, ‘कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पीड़ितों से वसूले गए रुपये और अन्य सामान जब्त करने के लिए हमने उसे रिमांड पर लिया है.’

Share this story