तौलिया लपेटकर दिल्ली मेट्रो में पहुंचा युवक, इस वीडियो और युवक को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

Towel Man in Delhi Metro : आजकल के युवाओं में रील्स (Reels) बनाने का खुमार सिर चढ़कर बोलने लगा है कि इसके लिए लोग आपको कुछ कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स तौलिया लपेटकर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ट्रेन के अंदर घूमता दिख रहा है। इस वीडियो और युवक को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों से भरी मेट्रो ट्रेन के अंदर एक युवक तौलिया लपेटकर घूमता दिख रहा है, उसने बस बनिया और तौलिया ही पहना है। यह युवक आराम से मेट्रो में कभी शीशे में देखकर बाल संवारने लगता है, तो कभी अजीब हरकतें करता हुआ दिखाई देता है। वो जैसे ही मेट्रो में अंदर घुसता है, लोग उसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। लोगों के हंसी का उस युवक पर कोई असर होता नहीं दिखा और वो आराम से तौलिया लपेटे खड़ा रहता है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
इस मजेदार वीडियो को मोहित गौहर mohitgauhar ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में मोहत ने लिखा, ''टंकी में पानी खत्म हो गया है। आज मैं ऑफिस में ही नहा लूंगा''।
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक और इस पर कमेंट कर चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं और कहा है कि कुछ भी हो बंदे में कॉन्फिडेंस जबर्दस्त है। वहीं, एक यूजर ने पूछा है कि इसकी मेट्रो में एंट्री कैसे हो गई।
बता दें कि, आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम कभी-कभी अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते हैं। कोई ट्रेन के अंदर डांस करता दिखाई देता है, तो कोई स्टंट करता तो आपको प्रैंक करता नजर आता है।