PM Modi Mother Last Rites : मां हीरा बा की अर्थी को PM मोदी ने दिया कंधा, गांधीनगर में होगा अंतिम संस्कार

PM Modi Mother Last Rites Live Updates: PM Modi gave shoulder to mother Hira Ba's bier, funeral will be held in Gandhinagar

PM Modi Mother Last Rites Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का पार्थिव शरीर उनके छोटे बेटे पंकज मोदी के घर लाया गया है। हीरा बेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित शमशान में किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीरा बा के निधन के बाद गुजरात पहुंचे। पीएम मोदी की मां के निधन की सूचना के बाद तमाम हस्तियों ने दुख जताया है।

प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। मोदी ने मातृदेवोभव की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।

pm modi mother death

सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर ली अंतिम सांस


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने आज सुबह करीब 3.30 बजे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। हीराबेन की उम्र 100 साल से अधिक थी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

Share this story