Heeraben Modi Death: पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, प्रधानमंत्री ने रद्द किए अपने सारे कार्यक्रम

Heeraben Modi Death: PM Modi's mother Heeraben passes away, PM cancels all his programs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया है। खुद पीएम ने ट्वीट के जरिए मां को श्रद्धांजलि दी है। 100 वर्षीय हीराबेन को खराब स्वास्थ्य के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, गुरुवार को अस्पताल ने जानकारी दी थी कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।


पीएम मोदी ने लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।' उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'मैं जब उनसे 100 जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, जीवं जव्वा जियो जियो जियो से काम और शुद्ध जीवन और शुद्ध।'

मां हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी तुरंत गुजरात के अहमदाबाद स्थित अस्पताल पहुंचे थे। खबर है कि वह दोपहर 3.30 पर अस्पताल पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे रहे। एक दिन पहले ही अस्पताल की तरफ से मंगलवार को अस्पताल की तरफ से बयान जारी किया गया था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में बिगड़ती तबीयत के कारण भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है।'

साथ ही भारतीय जनता पार्टी सांसद जुगलजी ठाकुर ने कहा था कि हीराबेन को एक या दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल समेत भाजपा के कई नेता पीएम मोदी की मां की सेहत जानने हॉस्पिटल पहुंचे थे। 100 वर्षीय पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती थीं।

Share this story