कोबरा को रेस्क्यू करने के बाद उसे चूमने लगा शख्स, उसके बाद जो हुआ , देखें वीडियो

After rescuing the cobra, the man started kissing him, what happened after that, watch the video

Cobra Viral video: कोबरा को देखकर ही लोगों की धड़कने तेज हो जाती है। हालांकि, सांप पकड़ने वालों के साथ ऐसा कुछ नहीं होता। वह कोबरा हो या फिर कोई और सांप, सबके साथ बड़े ही निश्चिंत नजर आते हैं। ऐसे में कभी-कभार स्नेक कैचर सांप को पड़ने के बाद उसे चूम भी लेते हैं। लेकिन भैया... जब कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक शख्स ने कोबरा को रेस्क्यू करने के बाद उसे किस करने की कोशिश की, तो सांप ने उसके होंठ पर ही काट लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स की जान बच गई है। शायद इसलिए कहते हैं सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। चाहे आप किसी काम में कितने ही एक्सपर्ट हों, सावधानी बनाए रखें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे, हादसे में घायलों का जाना हालचाल

यह वीडियो ट्विटर यूजर @anwar0262 ने 1 अक्टूबर को शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में बताया कि एक रेप्टाइल एक्सपर्ट ने कोबरा को चूमने कि कोशिश की, पर सांप ने उसके होंठ पर काट लिया। बता दें, शख्स सांप को रेस्क्यू करने के बाद किस कर रहा था। न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को सैकड़ों व्यूज औक कुछ लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यह वीडियो धीरे-धीरे लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब फिल्माया गया है।


यह क्लिप 30 सेकंड का है जिसमें हम कथित रेप्टाइल एक्सपर्ट को कोबरा को हाथ में पकड़कर चूमते देख सकते हैं। हालांकि, जैसे ही वह सांप को किस करता है तो कोबरा पलटकर उसके होंठ पर काट लेता है और शख्स की पकड़ से छूटकर जमीन पर भागने लगता है। हालांकि, एक दूसरा व्यक्ति सांप को फिर से पकड़ लेता है। यह वीडियो देखकर लोग शॉक्ड हैं। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- जहर है कि प्यार है तेरा चुम्मा। जबकि अन्य ने लिखा कि शो बाजी के चक्कर में ऐसा ही होता है! आपकी इस पर क्या राय है। कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।

यहां देखें वायरल वीडियो...


 

Share this story