Twitter के अधिकारिक मालिक बनने के बाद, Elon Musk ने किया पहला ट्वीट, लिखा- चिड़िया आजाद हो गई

After becoming the official owner of Twitter, Elon Musk made the first tweet, wrote - the bird became free

Elon Musk: ट्विटर (Twitter) के अधिकारिक मालिक बनने के बाद उन्होंने पहला ट्वीट किया है। पहले ट्वीट में मस्क ने लिखा है कि चिड़िया आजाद हो गई। बता दें कि ट्विटर के मालिक बनते ही एलन मस्क (Elon Musk) एक्शन में आ गए और कंपनी के कई प्रमुख अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे को कंपनी से निकाल दिया। बता दें कि ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ एलन मस्क का विवाद चल रहा था। वहीं विजया गड्डे ने ही डोनाल्ड ट्रम्प को स्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था। अब एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद के इन लोगों ने कंपनी छोड़ दी है।


मस्क ने गुरुवार को वीडियो किया था शेयर


ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के हेड क्वार्टर में टहलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को पूरा करने के लिए शुक्रवार की समय सीमा से दो दिन पहले बुधवार को यह वीडियो साझा किया था।


एलन मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में भी बदलाव किया है और अपने निजी विवरण में ‘ट्वीट प्रमुख’ लिखा है। उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल पर अपने स्थान को भी बदलकर ट्विटर मुख्यालय कर दिया है। मस्क को वीडियो में मुख्यालय के परिसर में एक ‘सिंक’ ले जाते हुए देखा जा सकता है।


एलन मस्‍क के पास 27 अक्‍तूबर तक 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने या कोर्ट ट्रायल का सामना करने की डेडलाइन थी और उन्‍होंने कंपनी खरीदने का विकल्‍प अपनाया।

Share this story