जब Saif Ali Khan ने बताया, खुद से छोटी लड़की से शादी क्यों है हर मर्द के लिए जरूरी

Saif Ali Khan News: सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को 11 साल हो चुके हैं। दोनों 2 प्यारे बच्चों के पेरेंट्स हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। 2012 में शादी करने के 2 साल बाद सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करीना कपूर से शादी करना उनकी जिंदगी की सबसे अच्छी सौगात है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि क्यों अपने से छोटी लड़की से शादी करनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले सैफ अली खान ने खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों का रिश्ता कड़वाहट के साथ खत्म हुआ था। उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं।
सैफ करीना में है इतना गैप
सैफ अली खान 1970 में पैदा हुए थे जबकि करीना कपूर का जन्म 1980 में हुआ था। सैफ ने शादी के बाद करीना से एज गैप होने पर बात की थी। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान से पूछा गया कि क्या करीना से शादी करना उनकी लाइफ का बेस्ट डिसीजन था? इस पर उन्होंने जवाब दिया था, बेशक, मैं यह कह सकता हूं। यह मेरी जिंदगी की बेस्ट चीज है।
सैफ ने दी थी यह वजह
सैफ से पूछा गया कि क्या उम्र का फासला एक रिश्ते को प्रभावित करता है? सैफ ने जवाब दिया था, मैं सभी मर्दों को सलाह दूंगा कि अपने से काफी छोटी और खूबसूरत महिला से शादी करें। सैफ ने इसकी वजह बताई थी कि पुरुष जरा देर से मैच्योर होते हैं और महिलाओं की उम्र जल्दी बड़ी हो जाती है। वहीं करीना कपूर ने करण जौहर के शो पर कहा था कि वह ऑनस्क्रीन किसी बड़ी उम्र के मर्द से रोमांस नहीं करना चाहेंगी क्योंकि सैफ वैसे ही उनसे 10 साल बड़े हैं।