'तुमसे प्यार करके' टीजर रिलीज! वेलेंटाइन डे पर तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल की खास पेशकश

Tumse Pyaar Karke teaser out! Tulsi Kumar and Jubin Nautiyal's special offer on Valentine's Day

तुलसी कुमार (Tulsui Kumar) जल्द ही भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित अपनी नवीनतम रिलीज़, 'तुमसे प्यार करके' (Tumse Pyar Karke) के साथ आपको अपने टीन एज लव की याद दिलाने के लिए तैयार हैं। इस लव सॉन्ग के लिए एक बार फिर से तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) एक साथ आ रहे हैं। इस वैलेंटाइन डे (Valentine's day)  पर तुलसी अपने प्रसंशको के लिए एक ऐसा प्रेम गीत लेकर आ रहीं हैं जिसे कुणाल वर्मा ने लिखा है। इस खूबसूरत गाने को पायल देव ने कंपोज़ किया है।

Amrita Arora Happy Birthday: Amrita Arora ने गर्ल गैंग के साथ मनाया बर्थडे, दोस्तों के साथ की खूब मस्ती

गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों अभिनीत, 'तुमसे प्यार करके' दर्शकों को युवा प्यार और उसकी मासूमियत और पवित्रता से रूबरू कराएगी। तुलसी कुमार कहते हैं, "फरवरी का महीना सही मायने में प्यार का महीना है और वैलेंटाइन डे आने ही वाला है।'

तुमसे प्यार करके' यह गाना प्यार में होने की हड़बड़ी और इनॉक्सिकेशन को दर्शाता है। यह वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए बहुत ही सुंदर, सरल और मधुर गीत है।" भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा निर्मित तुमसे प्यार करके इस गाने को तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज़ दी है।

नवजीत बटर द्वारा निर्देशित इस गाने के म्यूजिक वीडियो में गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों नज़र आयेंगी। यह गाना टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 1st फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा। इसके बाद ये पूरा धमाका करने वाला है। इस वक्त तुलसी कुमार लगातार चार्टबस्टर गाने दे रहीं हैं और उनको काफी पसंद किया जाता है।

Share this story