Salman Khan की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'बिल्ली बिल्ली' का टीजर रिलीज, पार्टी मूड में दिखे सलमान खान- पूजा हेग

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का दूसरा गाना बिल्ली बिल्ली (Billi Billi), 2 मार्च को रिलीज होगा। इससे पहले गाने का टीजर रिलीज किया गया है, जिस में सलमान खान और पूजा हेगड़े पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं। गाने की पहली झलक फैन्स को पसंद आई है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।
वैलेनटाइन्स डे के पहले फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'का पहला गाना नैयो लगदा (Naiyo Lagda) रिलीज हुआ, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिले। ऐसे में अब इसका दूसरा गाना रिलीज हुआ है।नैयो लगदा में लंबे बालों के लुक के बाद बिल्ली बिल्ली में सफेद शर्ट और ब्लैक जैकेट के साथ क्लीनशेव लुक और स्लीक हेयरकट में सलमान फुल स्वैग में दिख रहे हैं। 'बिल्ली बिल्ली' एक डांस नंबर है, जिसे सुखबीर ने गाया और कंपोज किया हैं, जो सौदा खरा खरा और इश्क तेरा तड़पावे जैसे चार्टबस्टर्स के लिए जाने जाते हैं।
300 बैकग्राउंड डांसर्स...
टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने में 300 से अधिक बैकग्राउंड डांसर हैं, जिन्होंने बिल्ली का मास्क पहना हुआ है। बीते सोमवार इस गाने का ऑडियो लॉन्च किया गया था और आज इसका टीजर रिलीज हुआ है। याद दिला दें कि इससे पहले 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले गाने नैयो लगदा को रिलीज किया गया था। गाने को एक ओर जहां फैन्स ने पसंद किया तो दूसरी ओर सलमान खान के डांस स्टेप को काफी ट्रोल भी किया गया। सलमान के हुक स्टेप पर कई मीम्स वायरल हुए थे। बता दें कि वीडियो के दो हफ्ते के अंदर ही करीब 60 मिलियन व्यूज मिल गए थे और ये व्यूज अब भी जारी हैं।
क्या है कास्ट एंड टीम
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।